पंचोभ गॉंव में मुखिया जी के दरवाजे के प्रांगण में शैल विमल स्वास्थ्य एवं समाज सेवा संस्थान के बैनर तले एक दर्जन से अधिक पंचायत के 600 लोगों जिसमे विधवा, दिव्यांग, असहाय एवं गरीबो के बीच कंबल वितरण किया गया।

कंबल वितरण समारोह का उद्घाटन पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती शैल देवी एवं विमल कांत चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । विदित हो कि विगत 27 वर्षों से संस्था के द्वारा जाड़े के समय गरीबो के बीच कंबल एवं बरसात के समय स्वास्थ्य शिविर लगाकर मुफ्त चिकित्सीय सलाह एवं दवा दिया जाता है। COVID-19 को देखते हुए पहले जगह को सेनेटाइज किया गया एवं सभी को मास्क दिया गया तब कम्बल वितरण की शुरुआत की गई।मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार चौधरी, पंचायत के मुखिया श्री राजीव कुमार चौधरी, सरपंच नवनीत कुमार चौधरी, पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी, समाजसेवी विजय चौधरी, शिक्षाविद देवेंद्र चौधरी,प्रोफेसर श्रीमती उषा वार्ड सदस्य अभिषेक आनंद, गौतम कुमार चौधरी, महेंद्र राम,उप मुखिया चूल्हाई दास, चाइल्डलाइन के पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal