Breaking News

18 वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 22 व 23 दिसंबर को वृंदावन में

18 वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 22 व 23 दिसंबर को वृंदावन में
———-
श्रीकृष्ण

अजित कुमार सिंह DN 24 LIVE

जन्माष्टमी आश्रम में शुरू हुई तैयारियां
———–
दो दिवसीय मैथिली अधिकार दिवस के रूप में 18 वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 22 एवं 23 दिसंबर को वृंदावन में आयोजित होगा। शनिवार को वृंदावन पहुँचे विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू के साथ आयोजन समिति के सदस्यों ने रविवार को सम्मेलन के स्थल के रूप में चयनित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम का निरीक्षण किया एवं तैयारियों की समीक्षा की। यह जानकारी देते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया की 18 वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति का मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश विद्युत बोर्ड, आगरा के मुख्य अभियंता इं0 अजय कुमार चौधरी को बनाया गया है।

जबकि श्रीराम जन्म भूमि पूजन यज्ञ के मुख्य आचार्य मिथिला विभूति पं गंगाधर पाठक को स्वागत समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। आयोजन समिति के संयोजक की कमान ब्रजस्थ मैथिल राजीव शर्मा को सौंपी गई है। जबकि प्रो अमरेन्द्र झा, चंद्रभान शर्मा, रमेश शर्मा, अनिल झा, केके मिश्र, सुरेश चंद्र शर्मा, हरि लाल शर्मा एवं केएस शर्मा को स्वागत समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के प्रवक्ता की जवाबदेही एक बार फिर से विद्यापति सेवा संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा को दी गई है।
डाॅ बैजू ने बताया कि कोरोना के सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में मैथिली साहित्य एवं संस्कृति की अविरल धारा लगातार दो दिनों तक बहेगी। इसमें विचार गोष्ठी प्रभारी मणिकांत झा के नेतृत्व में जहाँ कोरोना के कारण व निदान केन्द्रित विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। वहीं, हरिश्चंद्र हरित के संयोजन में भव्य अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों दिन संध्या बेला में आयोजित होने वाला रंगारंग कार्यक्रम प्रतिनिधियों के विशेष आकर्षण के केन्द्र में होगा। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं मैथिली मंच के स्वनामधन्य उद्घोषक पं कमलाकांत झा एवं प्रो जीवकांत मिश्र के संयोजन में आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथिली मंच के स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल विभिन्न भाषाओं में उत्कृष्ट साहित्यिक अवदान देने वाले साहित्यकारों सहित अन्य विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को मिथिला रत्न सम्मानोपाधि प्रदान की जाएगी। जबकि इस सम्मेलन में बतौर अतिथि शिरकत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वृंदावन के विधायक एवं उत्तर प्रदेश के विद्युत मंत्री श्रीकांत शर्मा, वृंदावन की सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के सांसद डॉ अशोक कुमार यादव, जमुई के सांसद चिराग पासवान, दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, अलीनगर विधायक डॉ मिश्री लाल यादव, बिसफी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल आदि को आमंत्रित किया गया है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …