सदर : नवरत्न सीताराम मंदिर दुलारपुर में 5 वे दिन सोमवार को भी अखंड नवाह संकीर्तन जारी रहा।
सीताराम
नाम धुनों से पूरे दुलारपुर गांव गूंजाइमान हो रहा है . ग्रामवासी राम नाम के बहती गंगा में डुबकी लगाते भगवान राम एवं माता सीता की भक्ति में समाते रहते हैं . वहींं आसपास के चारों ओर की गाँवों में भी सीताराम नाम की धुनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है . महिलाएं युवा एवं बच्चे उठते बैठते मुख से केवल सीताराम का नाम ही निकलता है . किचेन में खाना बनाते समय भी महिलाएं राम नाम की जाप करते भगवान की भक्ति में लीन हो जा रही है . अखंड नवाह संकीर्तन में मधुबनी जिला के खजौली ठाहर पंचमुखी हनुमान मंदिर इनरवा के पूजारी रवींद्र दास अपने 16 सदस्यीय टीम के साथ 24 घंटा संकीर्तन में लगे हैं . वहीं ग्रामीण एवं पड़ोस की गांव की महिलाएं एवं पुरुष दिन रात दर्जनों की संख्या में पहुँचकर संकीर्तन में भाग ले रहे हैं . इधर नवाह संकीर्तन के अनुष्ठानकर्ता ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक रामचंद्र चौधरी एवं पत्नी पुष्पा चौधरी दिन रात तत्परता के साथ लगे रहते हैं . चौधरी ने बताया कि अवकाश ग्रहण के बाद पति पत्नी मिलकर भगवत भजन में लगे रहते हैं . इधर संकीर्तन मंडली के बाबा रवींद्र दास ने कहा कि भगवत भजन के प्रचार प्रसार के लिये अपने टीम के साथ खड़े हो जाते हैं . उन्होंने कहा कि यहाँ तो अखंड नवाह संकीर्तन की गंगा में स्नान कर रहे हैं एवं संपूर्ण गांव वासियों को इस पवित्र स्नान के लिये आवाहन भी कर रहे हैं . वे भगवान की कृपा कि हमलोग यहां पधारे हैं . बता दें कि 10 दिसम्बर को मंदिर भवन में सीताराम नाम अखंड नवाह संकीर्तन आरंभ किया गया . 21 दिसम्बर को इसकी पुर्णाहुति की जायगी . पुर्णाहुति के दिन संकीर्तन समापन के उपरांत होम जाप किया जायगा . वहीं शाम को विवाह कीर्तन आयोजित की जायगी .विवाह कीर्तन डीएमसीएच के अवकाश
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal