Breaking News

सदर : नवरत्न सीताराम मंदिर दुलारपुर में  5 वे दिन सोमवार को भी अखंड नवाह संकीर्तन जारी रहा। Ajit kumar singh DN 24 LIVE

सदर : नवरत्न सीताराम मंदिर दुलारपुर में  5 वे दिन सोमवार को भी अखंड नवाह संकीर्तन जारी रहा।

सीताराम नाम धुनों से पूरे दुलारपुर गांव गूंजाइमान हो रहा है . ग्रामवासी राम नाम के बहती गंगा में डुबकी लगाते भगवान राम एवं माता सीता की भक्ति में समाते रहते हैं . वहींं आसपास के चारों ओर की गाँवों में भी सीताराम नाम की धुनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है . महिलाएं युवा एवं बच्चे उठते बैठते मुख से केवल सीताराम का नाम ही निकलता है . किचेन में खाना बनाते समय भी महिलाएं राम नाम की जाप करते भगवान की भक्ति में लीन हो जा रही है . अखंड नवाह संकीर्तन में मधुबनी जिला के खजौली ठाहर पंचमुखी हनुमान मंदिर इनरवा के पूजारी रवींद्र दास अपने 16 सदस्यीय टीम के साथ 24 घंटा संकीर्तन में लगे हैं . वहीं ग्रामीण एवं पड़ोस की गांव की महिलाएं एवं पुरुष दिन रात दर्जनों की संख्या में पहुँचकर संकीर्तन में भाग ले रहे हैं . इधर नवाह संकीर्तन के अनुष्ठानकर्ता ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक रामचंद्र चौधरी एवं पत्नी पुष्पा चौधरी दिन रात तत्परता के साथ लगे रहते हैं . चौधरी ने बताया कि अवकाश ग्रहण के बाद पति पत्नी मिलकर भगवत भजन में लगे रहते हैं . इधर संकीर्तन मंडली के बाबा रवींद्र दास ने कहा कि भगवत भजन के प्रचार प्रसार के लिये अपने टीम के साथ खड़े हो जाते हैं . उन्होंने कहा कि यहाँ तो अखंड नवाह संकीर्तन की गंगा में स्नान कर रहे हैं एवं संपूर्ण गांव वासियों को इस पवित्र स्नान के लिये आवाहन भी कर रहे हैं . वे भगवान की कृपा कि हमलोग यहां पधारे हैं . बता दें कि 10 दिसम्बर को मंदिर भवन में सीताराम नाम अखंड नवाह संकीर्तन आरंभ किया गया . 21 दिसम्बर को इसकी पुर्णाहुति की जायगी . पुर्णाहुति के दिन संकीर्तन समापन के उपरांत होम जाप किया जायगा . वहीं शाम को विवाह कीर्तन आयोजित की जायगी .विवाह कीर्तन डीएमसीएच के अवकाश

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …