मांगो पर कारवाई नहीं होने से एमएसयू का अनसन तीसरे दिन भी जारी कहा संघर्ष जारी रखेंगे —
मिथिला स्टूडेंट यूनियन व छात्र संघ के नेतृत्व में चल रहे आमरण भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन भी जारी रहा एमएसयू के संगठन मंत्री सह एमएलएसएम कॉलेज अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा व मारवाड़ी कॉलेज के नारायण मिश्रा पिछले दो दिनों से 7 सूत्रीय मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं जहाँ विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कारवाई नहीं होने से यह आमरण अनसन टूटने का नाम नहीं ले रहा हैं एमएसयू के वक्ताओं ने कहा प्रशासन की मंशा हमारे आंदोलन पर कारवाई करने की नहीं बल्कि हमारे आंदोलन को समाप्त करने की हैं आंदोलन के पहले दिन ही कुलसचिव डॉक्टर मुस्ताक अहमद ने कहा था आप आंदोलन समाप्त कर दीजिये हम आज के आज कॉलेज में पीजी पढ़ाई चालु करने को लेकर नोटिस जारी कर रहे हैं लेकिन आज तीसरे दिन होने को अभी तक कॉलेज को पीजी पढ़ाई चालु करने को लेकर नोटिस जारी नहीं किया गया छात्रावास पर बात करने पर हम आंदोलनकारियो को जमीन ढूंढ़ने को बोला जा रहा हैं क्या यह काम हमारा हैं या विश्वविद्यालय का वहीं कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि पर अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया विश्वविद्यालय सिर्फ यहाँ से छात्राओं को स्टेप 3 स्टेप 4 क्लियर करने का बात कह रहे हैं लेकिन पैसा जारी करने की बात नहीं कर रहे हैं विश्वविद्यालय कह रहा यह हमारे हाथ में नहीं हैं तो क्या एक छात्रा अपनी मांग को लेकर पटना जाकर आंदोलन करें ना कॉलेज नाही विश्वविद्यालय छात्राओं की सुनने को तैयार आखिर एक छात्रा जाए तो जाए कहा जब तक हमारे मांग को राजभवन तक ना भेजा जाए हमलोग आंदोलन पर बैठे रहेंगे वहीं हमारा मांग था विश्वविद्यालय अंतर्गत जितने भी कोंस्टीटूएंट कॉलेज तथा एफिलिएटेड कॉलेज हैं सारे कॉलेज के मुख्य द्वार पर मिथिलाक्षर से कॉलेज का नाम लिखा जाए यह अधिसूचना विश्वविद्यालय कॉलेज को जारी करें लेकिन विश्वविद्यालय ने इसके लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य पर अपने विवेक से नाम लिखने तथा ना लिखने का आदेश दिया गया हैं हम विश्वविद्यालय से पूछना चाहते हैं क्या अभी तक एक भी कॉलेज में मिथिलाक्षर शब्द का उपयोग किया गया हैं मैथिलि को अष्ठम सूची शामिल होने के बाबजूद अभी तक कोई भी कॉलेज मिथिलाक्षर को वो अधिकार नहीं दिया जिसके लिए हम संघर्ष कर रहे हैं हमारे आंदोलन को देखते एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य चैम्बर के ऊपर मिथिलाक्षर से कॉलेज का नाम लिख दिया गया जबकि हमारी मांग हैं की कॉलेज के मुख्य द्वार के गेट पर मिथिलाक्षर से कॉलेज का नाम लिखा जाए इससे साफ जाहिर होता हैं की विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन का कोई महत्व नहीं हैं जैसे तैसे सभी मांगो पर सहमति बनाकर आंदोलन समाप्त करने की साजिस रचा जा रहा हैं साथ ही हमारा मांग था की मारवाड़ी कॉलेज के छात्रावास को छात्रों के लिए खोला जाए कॉलेज में कब्बड्डी कोर्ट का निर्माण किया जाए कोविड 19 के दौर में जिस भी छात्रों का परीक्षा छूटा हैं उनका परीक्षा फिर लिया जाए वहीं जो भी छात्रा इस वर्ष सिर्फ जीएस पेपर में सम्मलित हुए थे तथा पूर्व के वर्षो में उनका प्रतिष्ठा विषय क्लियर हैं उनका रिजल्ट क्लियर किया जाए समेत अन्य मांग शामिल हैं जिसके आलोक में गुरुवार से ही एमएसयू के दो कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं जब तक हमारी सारी मांगो पर कारवाई नहीं कर दिया जाता हमलोग ऐसे ही भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे धरना के समर्थन में एमएसयू के राट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार विद्याभूषण राय आदि धरनास्थल पर पहुंच अनसनकारियो का हौसला अफजाई करने का काम किया हैं धरना के नेतृत्वकर्ता एमएसयू कॉलेज प्रभारी आदित्य मिश्रा विवि महासचिव अभिषेक कुमार झा कॉलेज कौंसिल मेंबर ज्योति कुमारी आदि पिछले तीन दिनों से अनसनस्थल पर बने हुए हैं देर रात्रि 1 बजे नारायण मिश्रा की हालत गंभीर हो गया था जब डॉक्टर से फोन पर संपर्क किया गया तो वो फ़ोन पर ही अनसनकारी का इलाज कर दिया गया तथा उन्हें डीएमसीएच रेफेर करने की बात कहने लगे प्रॉक्टर को कॉल करने पर उनका नंबर बंद बताया जा रहा था इससे साफ जाहिर होता हैं की विश्वविद्यालय को इन छात्रों की जान की कोई परवाह नहीं हैं इतने ठण्ड में खुले मैदान में आंदोलन करने को मजबूर किया जा रहा हैं हमारे संघर्ष का इम्तिहान लिया जा रहा हैं अगर हम उग्र हुए तो हमें रोकने वाला कोई नहीं होगा
इस मौके पर – प्रियंका कुमारी,अंकित आनंद,नीरज भारद्वाज,अंकित आज़ाद,गणेश भारद्वाज,भरत महापात्रा,शगुफ्ता परवीन,आयशा खानम,अनिश मिश्रा,अनूप झा,अर्जुन दास,गोविन्द झा,सचिन कुमार आदर्श,बबली कुमारी,संगम कुमार,अमन कुमार पाठक,शिवम् कुमार,सिद्धार्थ,आदित्य,आदर्श मिश्रा,शंकर कुमार आदि मौजूद थे। अमन सक्सेना विश्वविद्यालय प्रभारी मिथिला स्टूडेंट यूनियन