ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिंहा के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा छात्र छात्राओं के विभिन्न मांगों को लेकर सीनेट बैठक का घेराव किया गया ।
मौके
पर उपस्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर ने कहा डीडीई में नए सत्र का मान्यता जल्द मिले , बी एड रेगुलर डिपार्टमेंट में सीट की कौतोटी वापस ले।
वहीं वि वि अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिंहा ने मांग किया की सी एम लॉ कॉलेज की सीट कटोती को जल्द वापस ले , एलएलएम की पढ़ाई जल्द शुरू करें एवम् पीएचडी प्रवेश परीक्षा की शुल्क कम किया जाय ।
वहीं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने मांग किया है कि एमएलएसएम कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा हो एवम् पीजी की पढ़ाई शुरू हो ।
वहीं जिला उपाध्यक्ष सौरव झा ने मांग किया की एम के कॉलेज के प्राचार्य को तबादला किया जाय ,
कन्या उत्थान राशि का अतिशीघ्र सब को लाभ मिले।
मौके पर राहुल कुमार सिंह, सुमित राय, मुकुंद चौधरी, राज,अंकित कुमार, राजा कुमार, रौशन कुमार,सुमन समेत दर्जनों एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं छात्र मौजूद थे।