दरभंगा पुलिस ने 4 बाइक के साथ पांच युवक को गिरफ्तार कर अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश का दावा किया। दरभंगा नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों 22 दिसंबर को केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा से एक बाइक चोरी हुई थी। इस घटना के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरों में संलिप्त अपराधियों की पहचान की गई। केवटी थाना की पुलिस ने तत्परता कार्रवाई दिखाते हुए। मधुबनी जिले के औसी ओपी पुलिस की सहायता से 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी की चार बाइक भी बरामद हुई। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत औसी ओपी के खैरी बांका निवासी मोहम्मद अशफाक , मोहम्मद चांद , मोहम्मद मेराज , मोहम्मद फैजान , मोहम्मद साहिल के रूप में हुई। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के क्रम में इन्होंने दरभंगा , मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिले से सैकड़ों बाइक की चोरी की बात को स्वीकार किया है। पूछताछ के क्रम में पता चला कि इनके गांव में मोहम्मद चांद और इरफान इनके गिरोह का सरगना एवं मुख्य संचालक है। इसका बिहार के बाहर कई अन्य राज्यों में भी अपराधिक इतिहास है। यह मौके से फरार होने में कामयाब रहा इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
Check Also
भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल
🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …