बाबूबरही बिहार में शराबबंदी को लेकर इतना सख्त कानून होने के उपरांत भी नहीं थम रहा है शराब के अवैध कारोबार। वहीं
गुप्त सूचना के आधार पर बाबूबरही पुलिस ने छापामारी कर 45 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की मिली जानकारी के अनुसार बाबूबरही पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लोहापीपर से ख़ोइर जाने वाले कच्ची सड़क पर पुलिया के पास एक चार पहिया वाहन पर शराब रखकर अवैध रूप से शराब की तस्करी किया जा रही है। सूचना मिलते ही एस आई सुभाष कुमार मिश्र दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे । पुलिस की गाड़ी देख तस्कर भागने लगा जिससे पुलिस द्वारा खदेड़ कर दबोचा गाड़ी की तलाश करने पर गाड़ी के बीच वाले सीट पर शराब के कार्टून पाया गया । पुलिस द्वारा शराब सहित चार पहिया वाहन जप्त कर लिया गया। कार्टून से इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का 120 बोतल कुल 45 लीटर शराब बरामद हुई ।वही तस्कर का पहचान लोहा पीपर गांव के श्रवण कुमार महतो के रूप में हुई है। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि शराब से जुड़े कारोबारी को अब खैर नहीं। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर एसआई अरुण कुमार, ग्रामीण पुलिस किशुन कुमार, संजय चौधरी, रंजीत मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।