Breaking News

नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल के लिए दो स्वयंसेवकों का चयन

नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल के लिए दो स्वयंसेवकों का चयन

क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना के निर्देशानुसार 23 दिसम्बर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल: 2020 का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रतिभागियों का चयन वर्चुअल मोड में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाना है।

 

 

यह जानकारी देते हुए सीएम साइन्स कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ सत्येन्द्र कुमार झा ने बताया कि इस नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2020 के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सीएम साइन्स कालेज के एक छात्र एवं एक छात्रा का चयन प्रतिभागी के रूप में किया गया है। छात्र कुमार सुयश महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विषय के तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। जबकि फ़ाज़ला तरन्नुम स्नातक वनस्पति विज्ञान द्वितीय वर्ष की छात्रा है। महाविद्यालय के दोनों ने प्रतिभागियों ने मंगलवार को ऑनलाइन मोड मे आयोजित चयन प्रक्रिया में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा में बदलाव लाएगी” विषय पर अपने विमर्श प्रस्तुत किए।
ज्ञातव्य है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दरभंगा जिला से कुल 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इनके प्रदर्शन के आधार पर बुधवार को चयन सूची प्रकाशित की जाएगी। महाविद्यालय के दो प्रतिभागियों का इस कार्यक्रम में चयन होने पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद, बर्सर डॉअशोक कुमार झा, आईक्यूएसी समन्वयक डाॅ अभय कुमार झा, भौतिकी विभाग के डाॅ अजय कुमार ठाकुर, एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार झा, आईक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते व्यक्त करते हुए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …