शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार व स्वास्थ्य के मुद्दों पर राज्यस्तरीय जुझारू छात्र आंदोलन खड़ा करेगा आइसा-सबीर
बिहार के 32 जिलों और 200 जगहों पर यूनिट गठन, 50 हजार छात्रों को सदस्य बनाएगा आइसा- मोख्तार
आइसा बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के बाद आयोजित संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव सबीर ने कहां कि बिहार आइसा राज्य परिसद की दो दिवसीय बैठक चल रही है जहां पर बिहार के लगभग तमाम जिलों के नेतृत्वकारी साथी उपस्थित है।
इस बैठक में आगामी नए सालों में आइसा का क्या विजन होगा, क्या कार्यभार होगा इसको लेकर गम्भीरता से चर्चा किया गया और संयुक्त रूप से रणनीति बनाई गई.
वर्तमान समय में छात्रों के सामने शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार की समस्या से त्रस्त है. इन मुद्दों पर केंद्र व राज्य की सरकारों ने छात्रों को हमेशा ठगने का काम किया है. इन मुद्दों पर आने वाले नए साल में राज्य स्तर पर शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार व लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ आइसा जुझारू छात्र आंदोलन खड़ा करेगा।
इससे पहले आइसा इस अभियान को प्रखंड और जिला स्तर चलाते हुए छात्रों को गोलबंद करेगा, फिर मार्च के महीने इन मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव करेगा।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने कहां कि बिहार आइसा का दो दिवसीय राज्य परिसद की बैठक दरभंगा में चल रही है.
आज दूसरे दिन बैठक में बिहार भर आएं छात्र नेताओं ने तय किया की आने वाले नए सालों में जुझारू और क्रांतिकारी तेवर के साथ कॉलेज व विश्वविद्यालय सहित ज़िला स्तर पर संगठन निर्माण,50 हजार छात्र-नौजवानों को आइसा का सदस्यता ग्रहण करवाने का लक्ष्य लिया है।
पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव से प्रमुख तौर पर पढ़ाई, कमाई, दवाई जैसे ज्वलंत मुद्दे उभर कर सामने आएं है इन तमाम मुद्दों पर प्रखंड, जिला और कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच में प्रचार प्रसार करते हुए छात्र आंदोलन को तेज़ किया जाएगा।
आइसा शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के मुद्दों पर मोदी-नीतीश सरकार के खिलाफ प्रखंड, जिला स्तर पर छात्रों को गोलबंद कर आगामी मार्च महीने में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेगा।
सवांददाता सम्मेलन में राज्य सचिव सबीर, राज्य अध्यक्ष मोख्तार, राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, राज्य सह सचिव प्रियंका प्रियदर्शिनी, राज्य उपाध्यक्ष सुनील कुमार शामिल थे।
प्रिंस राज – जिला अध्यक्ष, आइसा