सजग सिंह की मौत से वामपंथी जनवादी आन्दोलन को गहरा क्षति:-शरद कुमार सिंह
सजग सिंह की श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
सीपीआई
कार्यालय में एआईएसएफ बेगूसराय के पूर्व जिलाध्यक्ष सजग सिंह की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा को संम्बोधित करते हुए भाकपा के युवा नेता वरुण कुमार झा ने कहा कि सजग सिंह एक जुझारू, कर्मठ क्रांतिकारी साथी थें। उनके पास छात्रों को संगठित करने की बेहतरीन कला थी। उनके नेतृत्व में बेगूसराय से लेकर मिथिला विवि तक कई बडे़ छात्र आन्दोलन हुए। विगत दिनों हुए छात्र संघ चुनाव में भी बेगूसराय के अन्दर साथी सजग के नेतृत्व में संगठन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लोकसभा, विधान सभा और विधान परिषद् के चुनाव में भी भाकपा और भाकपा गठबंधन के समर्थन में वोटरों को लामबंध करने में इनकी महत्ती भूमिका होती थी। वही एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने कहा कि इस दौर में साथी सजग का हमलोगों के बीच से असमय चला जाना संगठनिक बडी़ क्षति है। सांगठनिक और व्यक्तिगत तौर पर उनका रिस्ता सभी साथियों के साथ बेहतर था। अन्य संगठनों के साथी के साथ भी उनका व्यवहार मधूर था। उनके जाने से वामपंथी-जनवादी आन्दोलन को गहरा क्षति हुआ है। जिसका भरपाई निकट भविष्य में नही किया जा सकता है। उनके श्रद्धांजलि सभा को संकल्प सभा के रुप मे लेकर आज सभी वामपंथी छात्र संकल्प लें कि शहीद सजग के बताए रास्ते पर चलकर उनके अरमान को मंजिल तक पहुचाऐगें। सभा की अध्यक्षता शशिरंजन सिंह ने किया। सभा को एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता बिट्टू कुमार, आईडीएसओ के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष लाल कुमार, जिला संयोजक ललित कुमार झा, भाकपा नेता विश्वनाथ मिश्र, एआईएसएफ के विवि सह संयोजक मो० अरशद सिद्दकी, शंकर कुमार यादव, अजीत कुमार, अमन सिंह, विजय कुमार, शिवम कुमार झा, सर्वजीत कुमार, रंजन कुमार यादव आदि ने संम्बोधित किया। सभा में उपस्थित लोगों ने शहीद सजग के तैल्य चित्र पर मार्ल्यापण किया। वहीं शहीद के श्रद्धांजलि में दो मिनट का मौन रखा। ज्ञात हो कि सजग सिंह की मौत 24 दिसंम्बर को बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
द्वारा-शशिरंजन सिंह
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal