Darbhanga न्यूज़24live सी एम साइंस कॉलेज छात्रसंघ के सदस्यों के द्वारा कॉलेज के छात्रों के बीच छात्रोंसंघ चुनावमें अधिक से अधिक वोट करने

दरभंगा सी एम साइंस कॉलेज छात्रसंघ के सदस्यों के द्वारा कॉलेज के छात्रों के बीच छात्रसंघ चुनाव में अधिक से अधिक वोट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया ।छात्रों के बीच अपने बातों को रखते हुए राहुल राज ने कहा की पिछले दो बार के छात्रसंघ चुनाव में लगातार वोट प्रतिशत में कमी आयी है ।पहली बार के छात्रसंघ चुनाव में पंद्रह प्रतिशत वोट प्रतिशत रहा था वहीं दूसरी बार के छात्रसंघ चुनाव में वोट प्रतिशत गिर कर बारह प्रतिशत पर आ गया जो की चिंता का विषय है ।छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति सजग होना पड़ेगा तभी वो अपने वोट के महत्व को समझ पाएंगे साथ ही एक अच्छे उम्मीदवार को चुन पाएंगे ।राहुल ने कहा कि चुनाव आते ही कई उम्मीदवार जाति धर्म के नाम पर वोट मांगने लगते है इसलिए छात्र जाति, धर्म से ऊपर उठकर वोट करें और ऐसे उम्मीदवार को चुने जो छात्रहित में काम कर सकें। रूबी झा ने अधिक से अधिक छात्राओं को छात्रसंघ चुनाव में भागीदारी लेने के लिए आगे आने की अपील की ।मौके पर अरुण कुमार ,प्रिंस कुमार ,दीपांशु कुमार ,अविनाश कुमार ,अंकित सिन्हा ,अमित कुमार झा ,अनुराग सिंह ,हर्ष कुमार ,प्रशांत भारद्वाज ,ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद थे ।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …