*नए आयुक्त ने ग्रहण किया पदभार
दरभंगा प्रमण्डल के नव पदस्थापित आयुक्त श्री राधेश्याम साह ने आज आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा का पदभार ग्रहण किया।
इसके

पूर्व जिला अतिथि गृह में अनके आगमन के अवसर पर क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी मनोज कुमार झा, आयुक्त के सचिव दुर्गानन्द झा, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, उप निदेशक जन-सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्त्ता विकास कुमार ने क्रमशः पुष्पगुच्छ अर्पित कर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया।
प्रभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सभी कार्य नियम के अनुसार किये जाए, विकास एवं कल्याणकारी योजना को सरजंमी पर उतारा जाए एवं समाज के अन्तिम पायदान के खड़े लोगों के समस्याओं का स-समय निराकरण किया जाए।
प्रभार ग्रहण के उपरान्त आयुक्त कार्यालय के सभागार में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से एक-एक कर उनका परिचाय लिया तथा सबों को अपनी प्राथमिकता से अवगत कराते हुए कार्य में अपेक्षित सहयोग की अपील की।
इसके उपरांत उन्होंने आयुक्त कार्यालय के सभी शाखाओं का घुम-घुमकर अवलोकन किया। आयुक्त कार्यालय के प्रागंण में बिहार सशस्त्र पुलिस के जवानों ने उन्हों गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal