Breaking News

 अखिल भारतीय मिथिला संघ दरभंगा द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना। (DN 24 LIVE) — अजित कुमार सिंह

अखिल भारतीय मिथिला संघ दरभंगा द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना आयुक्त कार्यालय के सामने संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा उर्फ संतोष कुमार झा के अध्यक्षता में हुई। धरना कार्यक्रम में अनेक वक्ताओ ने अपने अपने विचार वयक्त किये।मुख्य रूप से दरभंगा में उच्च न्यायालय के बेन्च की स्थापना की जाय, पाठशाला में मैथिली का पठाई हो,हबाई अड्डा दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय हबाई अड्डा बनाया जाय, दरभंगा शहर में लंबित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शिघ्र हो। कांग्रेस नेता रामनारायण झा ने मिथिलांचल के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की।मिथिला संघ के महासचिव श्री सुरेंद्र कुमार मिस्र ने शहर में ब्याप्त जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु ओवर ब्रिज और कटहल वारी ओवर ब्रिज की जड़ जड़ हालत पर आयुक्त महोदय का ध्यान आकृष्ट किया। प्रोफेसर आनन्द कुमार ठाकुर ने कहा कि मिथिलांचल के लोगो की समस्याओं को देखते हुए सरकार से दरभंगा में उच्च न्यायालय की बेंच की मांग की , साथ ही आकाशवाणी दरभंगा में जलजमाव की समस्याओं को दूर करने हेतु अपने स्तर से करवाई करने का आग्रह किया । प्रवक्ता रौशन कुमार झा ने कहा कि जिले में अये दिन चोरी डकैती की समस्या एवँ प्रशासन द्वारा कारवाई में शिथिलता पर ध्यान दिलाते हुए दरभंगा जो मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी है उसे विहार का उप राजधानी घोषित किया जाय। राम नाथ पंजियार ने कहा कि दरभंगा शहर में वायपास के निर्माण शिघ्र किया जाय जिससे भारी बाहन का आवागमन अबरुद्ध नही हो।शैलेंद्र कश्यप ने सरकार के नल जल योजना को फलॉप बाताते हुए इस योजना द्वारा सरक को तोड़कर नल बिठा दिया गया परंतु टुटे शरको पर पुनः मरम्मत का काम नही हुआ।प्रोफेसर चन्द्रशेखर झा ने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हबाई अड्डा बनाते हुए यत्री सुविधा बहाल की जाय। कमलेश झा ने पाठशाला में मैथिली पर सरकार का ध्यान दिलाया।उदय शंकर मिश्र ने कहा कि मिथिला राज्य की राजधानी दरभंगा को घोषित किया जाय।सभा में उपस्थित रणधीर कुमार झा , दीपक स्टार, विकास कुमार झा,गणेश मंडल,प्रकाश चन्द्र यादव,मुन्ना राम,अरुण ठाकुर, परमान्द झा,मनोज कुमार आदि ने उपरोक्त मांगो के समर्थन में अपना अपना विचार रखें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …