कोविड-19 ड्राई रन को लेकर हुई बैठक
8 जनवरी को दरभंगा के तीन स्थलों पर होगा ड्राई रन
दरभंगा, कोविड-19 के लिए बहुप्रतीक्षित एवं बहुचर्चित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 08 जनवरी को दरभंगा के तीन स्थलों पर ड्राई रन चलाया जाएगा।
जिनमें डीएमसीएच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरपुर, एवं पारस हॉस्पिटल शामिल हैं। ड्राई रन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम चरण में दरभंगा के 43 स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग/ स्वास्थ्य कार्य से संबंधित कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इनमें 22 सरकारी एवं 21 निजी टीकाकरण स्थल शामिल हैं। इसके लिए 22 स्थलों को कोल्ड चैन पॉइंट बनाया गया है। जिनमें सभी प्रखंड के पीएचसी, डीएमसीएच एवं तीन शहरी पीएचसी शामिल है। दूसरे चरण के टीकाकरण में बूथवार टीकाकरण किया जाएगा।
8 जनवरी 2021 के ड्राई रन के लिए जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ समिति,दरभंगा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,दरभंगा को मिलकर अंतिम तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्राई रन कार्यक्रम पूर्णतः प्रोटोकॉल के अनुरूप होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि ड्राई रन के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रोटोकॉल बनाया गया है। इसके अनुसार कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर तीन कमरे होंगे। एक से प्रवेश होगा दूसरे में टीकाकरण होगा एवं तीसरे कमरे से निकास होगा। प्रत्येक दल में चार कर्मी होंगे और एक पदाधिकारी होंगे यानी कुल 5 लोग रहेंगे सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
प्रवेश स्थल पर प्रथम वैक्सीनेशन ऑफिसर उपस्थित रहेंगे। जो यह देखेंगे कि पंजीकृत लाभार्थी आए हैं और वह देखेंगे कि जो पंजीकृत लाभार्थी है वह अपने हाथ को धोने या सैनिटाइज करने के बाद ही सत्र स्थल में प्रवेश करें।
गैर पंजीकृत लाभार्थी को आगे के मार्गदर्शन और परामर्श के लिए चतुर्थ वैक्सीनेशन ऑफिसर के पास भेजा जाएगा।
पहले कमरे में प्रतीक्षालय भी होगा जहाँ उसकी तापमान की जांच की जाएगी तथा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वह फेस मास्क पहने हुए है। इसके बाद वह प्रतीक्षालय में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेगा। अपनी बारी आने पर वह टीकाकरण कमरे में जाएगा जहाँ उसका सत्यापन आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त सरकारी कार्ड से किया जाएगा।
टीकाकरण हो जाने के बाद लाभार्थी ऑब्जरवेशन रूम में 30 मिनट तक प्रतीक्षा करेगा। इसके बाद ही उसे बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।
पर्दानसी महिलाओं की पहचान के लिए एक महिला स्वयं सेवक की मदद ली जाएगी। टीकाकरण स्थल पर भीड़ न हो इसके लिए जिन पंजीकृत लाभार्थियों को उस टीकाकरण तिथि को बुलाया गया है वे ही आएंगे। उन्हें निर्धारित तिथि के पूर्व उनके मोबाइल पर मैसेज जाएगा।
टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को बताया जाएगा कि उन्हें कौन-सा कोविड टीका दिया गया है, अगर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो, तो निकट के अपने आशा, एएनएम, चिकित्साधिकारी से संपर्क करेंगे। लाभार्थी को टीकाकरण के दूसरी खुराक के टीकाकरण की सूचना एसएमएस के द्वारा दी जाएगी। टीकाकरण के बाद भी उन्हें कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जारी निर्देशों का पालन करते रहना होगा।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए 0.5 एम एल का 5.38 लाख ए डी सिरिंच आ चुका है।
बैठक में बताया गया कि जिले में 400 AEFI किट्स उपलब्ध है।AEFI किट्स में एड्रालिन इंजेक्शन,हाइड्रो कोर्टीसोन, रिंगर, लेक्टेट/ नॉर्मल, सेलाइन,5 प्रतिशत डेक्सट्रोज,IV ड्रिप सेट, स्कैल्प वैन सेट 02,IVकैन्नूला, सिरिंज 5एम एल, 24/26 GIM नीडील 2 सेट्स और खाली सीआरएफएस शामिल हैं। ये कीट्स आकस्मिक स्थिति के लिए चिकित्सकों के पास उपलब्ध रहेंगे।
टीकाकरण करने वाली एएनएम के पास आकस्मिक स्थिति के लिए एनाफ्लेक्सिस कीट्स उपलब्ध रहेगा। जिसमें एड्रालीन 3 एम्पुल का और ए डी सरिंच रहेगा।
जिलाधिकारी ने कहा की आवश्यकता अनुसार AEFI कीट्स व एनाफ्लेक्सिस कीट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करा लें। बैठक में बताया गया कि सामान्य वैक्सीन के कोल्ड चैन मेंटेन करने के लिए 10 केवीए जनरेटर सेट सभी पीएचसी में चलाया जाता है।
जिलाधिकारी ने इसे सुनिश्चित कराने के लिए सेवा प्रदाता एजेंसी के साथ बैठक कर लेने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। इसके साथ ही जितने भी आवश्यक उपकरण हैं उनका चेक लिस्ट बनाकर चेक कर लेने का निर्देश डीपीएम को दिया गया। उन्होंने कहा कि रात में भी जनरेटर चले यह सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में बताया गया कि जिले में 2457 वैक्सीन कैरियर है जिसमें वैक्सीन ले जाया जाता है।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अनुमंडलवार प्रभारी प्रतिनियुक्त करने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा को दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित डब्ल्यू एच ओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी एवं केयर को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करने एवं इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया।
बैठक में उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, यूनीसेफ के एसएमसी ओमकार चंद्र, केयर की जिला समन्वयक सुश्री श्रद्धा झा, डब्ल्यूएचओ के डॉ. वाशव राज, यूएनडीपी के पंकज कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तारीक मंजर उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal