दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में बनने वाले एम्स के शिलान्यास को लेकर चर्चा हुई तथा दरभंगा में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द से जल्द ओपीडी सेवा शुरू करने का भी आग्रह किया।
सांसद ठाकुर ने देश का 22वां एम्स दरभंगा में बनेगा, मिथिला के केंद्र दरभंगा में एम्स बन जाने से 8 करोड़ मिथिलावासी एवं बिहारवासी सहित पड़ोसी देश नेपाल तथा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कई जिले के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और मिथिला क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं किफायती, बेहतर एवं आधुनिक हो जाएगी।
सांसद ने कहा कि दरभंगा एम्स बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के साथ साथ काफी संख्या में रोजगार का भी सृजन करेगा, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर लाखों मिथिलावासियों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा के सुपर स्पेशलिटी में ओपीडी सेवा शुरू हो जाने से स्वास्थ्य सेवा अच्छी होगी और आने वाले समय में एम्स, डीएमसीएच, सुपर स्पेशलिटी और सदर अस्पताल के साथ दरभंगा स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोल मॉडल बनेगा।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में मिथिला का सर्वांगीण विकास हुआ है, जिसका मिथिला के केंद्र दरभंगा का एम्स और एयरपोर्ट मुख्य परिचायक है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में समस्त दरभंगावासी सहित सम्पूर्ण मिथिलावासियों को सभी आरओबी, आईटी पार्क, रेलखंड दोहरीकरण आदि का भी लाभ मिलेगा।
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है, बीते दिनों दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ और ‘कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल को डीजीसीईआई ने भी स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध देशवासियों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी है, इसी का परिणाम है कि आज भारत की स्थिति अन्य देशों के अपेक्षा काफी बेहतर है।
सांसद ने 130 करोड़ देशवासियों के वैक्सीनेशन के लिए प्रधानमंत्री जी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए वैक्सीन निर्माण में लगे सभी विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों सहित समस्त देशवासियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश कोरोना से मुक्त होगा और आत्मनिर्भर बनेगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal