Breaking News

MSU ने किया स्नातक और पीजी में आवेदन तथा नामांकन की नयी तिथि घोषित करने का मांग — (DN 24 LIVE) — अजित कुमार सिंह

एमएसयू ने किया स्नातक और पीजी में आवेदन तथा नामांकन की नयी तिथि घोषित करने का मांग —
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने एलएनएमयू डीएसडब्लू को ज्ञापन सौंप स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की एक नयी तिथि घोषित करने का मांग किया हैं इस बाबत एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा कोविड 19 के इस दौर में शैक्षिणिक सत्र अनियमित हो चूका हैं जिस कारण वर्ष 2020 का स्नातक और पीजी का नामांकन अभी तक जारी हैं इसके बाबजूद भी हजारों की तादाद में ऐसे भी छात्र हैं जो किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके जबकि कई विषयो में सीट अनुसार आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ हैं वहीं कुछ ऐसे भी छात्र शामिल हैं जिनका स्नातक फर्स्ट और सेकेंड मेरिट लिस्ट में नाम था लेकिन वो नामांकन नहीं ले सके साथ ही पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नाम होने पर भी कई छात्र नामांकन नहीं ले सके ऐसे सभी छात्रों का नामांकन लिया जाए इस बाबत दो दिन पूर्व भी विश्वविद्यालय को एमएलएसएम कॉलेज अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जा चूका हैं हमारी मांग हैं की छात्रों की समस्या को देखते हैं स्नातक तथा पीजी में नामांकन के लिए आवेदन का एक मौका और दिया जाए साथ ही जो भी छात्र जिनका मेरिट लिस्ट में नाम होने पर नामांकन से वंचित रह गए हो उनका नामांकन लिया जाए वहीं एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने कहा हजारों सीट खाली हैं वहीं हजारों छात्र स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए इंतजार कर रहे हैं नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा भी कई बार सुचना जारी किया जाता हैं और नामांकन की तिथि आगे बढ़ा दिया जाता हैं पूर्व में भी कई बार सीट खाली रहने पर नामांकन की तिथि जारी होता आया हैं इस वर्ष बिना प्रवेश परीक्षा लिए नामांकन लिया जा रहा हैं ऐसे में वैसे छात्रों को भी मौका मिलना चाहिए जो नामांकन के लिए आवेदन करने से चूक गए हो जबकि विश्वविद्यालय में अभी भी लगभग सारी विषयो में सीट खाली हैं हमारी मांग हैं की छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए आवेदन तथा नामांकन के लिए एक नयी तिथि की घोषणा किया जाए जिससे नामांकन से वंचित छात्र अपना नामांकन करवा सकते हैं साथ ही विश्वविद्यालय भी अपने खाली बचे हुए सीट पर नामांकन पूरा सकता हैं जिसका फायदा आम छात्र तथा विश्वविद्यालय को ही होगा अगर हमारी मांग पूरा नहीं किया जाता हैं तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे जिसका पूर्ण जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा नामांकन के सम्बन्ध में डीएसडब्लू से वार्ता करने के लिए गए छात्र नेता को डीएसडब्लू से मुलाक़ात नहीं हो सका जिसके बाद कार्यलय में ज्ञापन सौंप नामांकन की तिथि बढ़ाने का मांग किया गया हैं — अमन सक्सेना विश्वविद्यालय प्रभारी
मिथिला स्टूडेंट यूनियन

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …