किसानों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा
मोदी नीतीश सरकार किसान विरोधी- शिवन यादव
तीनों कानून को वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा
दरभंगा अखिल भारतीय किसान महासभा के दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले समाहरणालय पर चल रहा अनिश्चिकालीन धरना आज तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरना का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव, मुंशी यादव, त्रिवेणी यादव, जीवक्ष पासवान, इंसाफ मंच के मक़सूद आलम पप्पू खां, मो शौकत, रंजीत यादव, विनोद सिंह, भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, रेखा देवी, शोभा देवी आदि ने शिरकत किया और धरना को समर्थन किया। जिलाध्यक्ष शिवन यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी-नीतीश सरकार किसान विरोधी हैं। और जबतक किसान विरोधी तीनों कानून वापस नहीं लिया जाता हैं जब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal