Breaking News

प्रधानाचार्य के आदेश से सी एम कॉलेज के पत्रकारिता कोर्स,सत्र 2020-21 में नामांकन प्रारंभ ( DN 24 LIVE) — अजित कुमार सिंह

प्रधानाचार्य के आदेश से सी एम कॉलेज के पत्रकारिता कोर्स,सत्र 2020-21 में नामांकन प्रारंभ

‘पहले आओ,पहले पाओ’ सिद्धांत से कुल 40 स्थानों पर होगा नामांकन

इंटर में न्यूनतम 45% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का होगा नामांकन

फरवरी के प्रथम सप्ताह में पत्रकारिता का महाविद्यालय में प्रारंभ होगा ऑफलाइन वर्ग

सी एम कॉलेज,दरभंगा में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित जर्नलिज्म (पत्रकारिता) के सर्टिफिकेट कोर्स,सत्र 2020-21 में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा के आदेश से नामांकन प्रारंभ किया गया है। इंटर में न्यूनतम 45% अंक के साथ पास कोई भी छात्र-छात्रा इस कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। सत्र पूर्ण होने के बाद विश्वविद्यालयी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ल.ना. मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
पहले आओ पहले पाओ  सिद्धांत के तहत 40 सीटों में से स्थान रिक्त रहने तक सीधे नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी,2021 तक निर्धारित की गयी है।
पत्रकारिता के समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि इंटर द्वितीय श्रेणी से पास कोई भी छात्र जो पढ़ाई कर रहे हैं या पढ़ाई छोड़ चुके हैं,वे इसमें नामांकन ले सकते हैं। 200 अंकों के इस कोर्स की परीक्षा में 60 अंकों का प्रायोगिक तथा 70- 70 अंकों के दो सैद्धांतिक पत्र होते हैं।
विशेष जानकारी के लिए समन्वयक के मोबाइल नंबर 99054 37636 पर या महाविद्यालय आकर संपर्क किया जा सकता है। नामांकित छात्र-छात्राओं का वर्ग सी एम कॉलेज परिसर में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा।
डॉ आर एन चौरसिया,कोर्स समन्वयक, पत्रकारिता,सी एम कॉलेज, दरभंगा

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …