सिमरी गोलीकांड के दोषियों को मिलें सख्त सजा : माले जाँच दल
घटना के अभियुक्तों का राजनीतिक दलों से सम्बंध की हो जाँच – बैद्यनाथ
दरभंगा
भाकपा माले द्वारा सिमरी में घटित गोलीकांड की जांच टीम के रिपोर्ट को प्रेस वयान जारी करते हुए माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि विहार में सत्ता संरक्षण में चलरही भ्रष्टाचार का ही देन है कि सात निश्चय योजना में सिमरी के वार्ड सदस्य की मौत हुई है नल जल योजना पूरी तरह लूट का भेंट चढ़ गया है और अब तो लूटेरे को इतनी ताकत मिली है कि सीधे जान ही ले लेते है ।हमलावरों का राजनीतिक दलों से संबंधों की जांच होने पर ही स्पष्ट हो पाएगा । वार्ड सदस्य की पत्नी ने जाँच दल को पूर्व में भी हुए विवाद की चर्चा करते हुए घटना पूर्व फोन कर पति को बुलाकर हमला करने की जानकारी देते हुए इंसाफ दिलाने में सहयोग मांगा । भाकपा माले ने बगल में स्थित थाना के भूमिका पर भी सवाल उठाए और शिथिलता बरतने का लगाया आरोप जल्द हो मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, दोषियों को मिले सख्त सजा । डबल इंजन की सरकार में दलित गरीबों पर बढ़ते हमले पर चिंता प्रकट किया। नागरिक पहल तेज करने का आह्वान किया गया है।जाँच टीम में सुरेंद्र पासवान , धर्मेश यादव ,देवेंद्र चोरसिया और राम बाबू साह शामिल थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal