बदायूं सामूहिक बलात्कार कांड के जिम्मेवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दे :- शशि यादव
दरभंगा
बदायूं सामूहिक बलात्कार कांड एवं बेलही बलात्कार कांड के हत्यारे-बलात्कारियों कड़ी से कड़ी सज़ा की गारंटी मांग को लेकर ऐपवा का प्रतिवाद मार्च पोलोमैदान धरनास्थल लहेरियासराय से निकाला गया।
मार्च दरभंगा कमिश्नरी, समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गया।
इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व ऐपवा के जिला अध्यक्ष साधना शर्मा एवं जिला सचिव शनिचरी देवी ने किया। ऐपवा के जिला सह सचिव रशीदा खातून के अध्यक्षता में आयोजित सभा को ऐपवा के राज्य सचिव शशि यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी-मोदी के राज्य मे महिलाओं पर अत्याचार मे अप्रत्याशी वृद्धि हुआ है। इसका ताजा सबूत यूपी के बदायूं के मन्दिर मे पुजारी के नेतृत्व आंगनवाड़ी कर्मी के साथ हुए सामुहिक बलात्कार कांड है। ऐपवा इसके खिलाफ राष्ट्रीय अभियान चला कर महिलाओं को संगठित कर बलात्कारियों हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की संघर्ष को तेज करेगा।
प्रतिवाद मार्च में नगीना देवी, फूलो देवी, शीला देवी, रीता साह, मधु सिन्हा सहित दर्जनों महिला शामिल थी।
शनिचरी देवी, ऐपवा की ओर से।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal