रविवार को सुबह 8:00 बजे स्थान नाका नंबर 2 सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक आम सभा रखी गई। जिसमें आगामी 14 जनवरी से 27 फरवरी तक होने वाले राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के विषय में अपना विचार रखा
जाएगा हम सभी राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में हम सब का सौभाग्य है कि अपने आंखों से मंदिर निर्माण कार्य देख रहे हैं और अपने हाथों से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के लिए कुछ करने का अवसर मिल पा रहा है 11 करोड़ परिवार तक और 400000 से अधिक गांव तक संपर्क अपने आप में सभी हिंदू भाई बहनों के लिए गर्व का विषय है क्या कार्य एक प्रकार से राष्ट्र निर्माण का कार्य विघटनकारी शक्तियों का पराजय होगा और हिंदू समाज मजबूत होगा विश्व हिंदू परिषद सहित पूरा संघ परिवार की ओर और हिंदू समाज को लाख-लाख साधुवाद इस कार्यक्रम निमित्त दरभंगा के सभी राम भक्तों कार्यकर्ताओं को भी अपना सभा गीता प्रदान करना है इसमें हम सबका हक भूमिका रहे संघ परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगेआप सभी कार्यकर्ताओं एवं राम भक्तों से अनुरोध है कि इस बैठक में अपनी अपनी उपस्थिति अवश्य दें ताकि कोई भी कार्य करने से सभी लोगों का सहयोग प्रदान हुआ और इस पुण्य का भागी सभी लोग बने इस बैठक में सभी का आना अनिवार्य है
निवेदक मुकेश कुमार स्वयंसेवक बजरंग शाखा भंगागढ़ बस्ती काशीनाथ रूप नगर दरभंगा बिहार
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal