Breaking News

अभियंताओ की मान्गो एवं समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही सरकार:बेसा

अभियंताओ की मान्गो एवं समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही सरकार:बेसा

प्रगति के पथ पर बढते बिहार को विकास की नई ऊँचाई तक पहुंचाने के लिए अभियंता कर्तव्य पथ पर दिन रात मुस्तैदी से डटे रहते हैं। परन्तु अभियंताओ के जायज़ मान्गो पर सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है जो निराशाजनक,चिंता जनक,दुर्भाग्यपूर्ण एवं राज्य के विकास को प्रभावित करनेवाला है। ये बातें बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के महासचिव डा सुनील कुमार चौधरी ने पासवान चौक के निकट गंडक कौलोनी स्थित निरीक्षण भवन में हाजीपुर परिछेत्र गठन के दौरान कही। उन्होने बताया कि गृह विभाग के पत्र का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करते हुए अभियंताओ जिन्हें विधि व्यवस्था सम्बन्धी कोई शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होता ,को विधि व्यवस्था के कार्यों में प्रतिनियुक्ति कर दिया जाता है। सरकार की इस तरह के निरंकुश रवैया के कारण अभियंताओ के तकनीकी दक्षता एवं सामान्य अधिकारियों के प्रशासनिक दक्षता का समुचित उपयोग नही हो पाता जिससे राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है। डा चौधरी ने अभियंताओ की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था कर अभियंत्रण सुरक्षा बल के गठन की मांग की। इस अवसर पर ई अरुण कुमार,उपाध्यक्ष/ बेसा ने संघ की वर्तमान गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ई प्रियंका कुमारी ने संघ के आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डाला। बैठक में भारी संख्या में उपस्थित अभियंताओ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार के मनमाने तरीके से कार्य करवाने,विधि व्यवस्था में ड्यूटी लगाने,सुरक्षा के समुचित प्रबंध नहीं करने,कार्य निरीक्षण करने हेतु गाड़ी मुहैया नहीं कराने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आक्रोश व्यक्त किया।ई शशिभूषण मिश्र, ई रविन्द्र,ई दयानन्द,ई पवन कुमार दास क्रमशः अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव एवं सचिव (वित्त) के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। साथ ही दश सदस्यीय कार्य कारिणी का भी गठन सम्पन्न हुआ। विचार व्यक्त करते हुए ई शशिभूषण मिश्र,कार्यपालक अभियंता, ई रविन्द्र कुमार, कार्यपालक अभियंता एवं ई उपेन्द्र कुमार,सहायक अभियंता ने विधि व्यवस्था,सुरक्षा एवं टेन्डर प्रक्रिया की खामियों पर नाराजगी जाहिर की।महासचिव /बेसा ने सरकार को जल्द मांग पत्र सौपने की बात कही।उन्होने बताया कि मान्ग नहीं मानने की स्थिति में अभियंता विकास का चक्का जाम कर देंगे। डा चौधरी ने अभियंताओ को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि

अभियंताओ की बेबसी भूलूँ कैसे,झेला है दंश जमाने का,
इसीलिए संकल्प लिया है अभियंताओ को एक बनाने का।

“आप मुझे साथ दो मै आपकी आवाज बनुगा ” के साथ महासचिव ने अपनी बात समाप्त की।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …