Breaking News

दरभंगा सी एम कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में विवेकानंद पर कार्यक्रम आयोजित

सी एम कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में विवेकानंद पर कार्यक्रम आयोजित

Dn 24 live अजित कुमार सिंह

विवेकानंद हम सबों के प्रेरक और मार्गदर्शक महापुरुष- प्रो विश्वनाथ

स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ
स्वामी विवेकानंद हम सबों के प्रेरक और मार्गदर्शक महापुरुष हैं।युवाओं को ऊपर उठाने वाले तथा उन्हें बड़े सपने दिखाने वाले स्वामी जी राष्ट्रभक्त दूरद्रष्टा थे।उन्होंने दुनिया में भारतीय धर्म- अध्यात्म का प्रकाश फैलाया कर मानव जीवन को सार्थक बनाने का काम किया। भारत को माता तथा भारतीयों को अपने बंधु-बांधव मानकर उन्हें निराशा के अंधकार से आशा के प्रकाश में लाने का पूरा प्रयास किया। उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा।प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वामी जी का मानना था कि जिनको अपने-आप पर विश्वास है,वास्तव में वहीं आस्तिक एवं आध्यात्मिक हैं। विवेकानंद ने हमें समस्याओं और चुनौतियों को स्वीकार कर संघर्ष का मुकाबला करना और विजयी होना सिखाया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया में कहा कि विवेकानंद भारतीय जन नवजागरण के अग्रदूत थे, जिन्होंने नर को नारायण मानते हुए पीड़ित मानवता की सेवा का आदर्श प्रस्तुत किया।स्वामी जी ने सबसे पहले युवाओं की शक्ति को पहचान कर उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाया तथा युवाशक्ति का उपयोग राष्ट्र- निर्माण में करने का सार्थक प्रयास किया। विवेकानंद का एक ही धर्म मानव धर्म तथा एक ही कर्म सेवा का था।वे समतामूलक समाज तथा मानवीय धर्म की स्थापना चाहते थे।
कार्यक्रम में युवा कवि परवेज मुशर्रफ ने स्वामी विवेकानंद पर मोहक कविता-पाठ कर श्रोताओं की वाहवाही अर्जित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस पदाधिकारी प्रो अखिलेश कुमार राठौर ने बताया कि छात्रों के बीच निबंध,भाषण तथा नारा लेखन आदि प्रतियोगिता करवाया गया है,जिनमें सफल प्रतिभागियों को कल प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में डा संजीव कुमार,डा रीता दुबे, स्वयंसेवक नीरज कुमार, अमरजीत कुमार,जयप्रकाश झा तथा खुल्द महफूज आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन डा संजीव कुमार ने किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …