Breaking News

डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा अभियान के तहत डाक अधीक्षक , दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के प्रांगण में सभी अनुमंडलीय पदाधिकारियों द्वारा आज दूसरे दिन भी डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया।

 

डाक अधीक्षक प्रांगण में सभी शाखा डाकपालों के साथ किया गया बीमा मेला का आयोजन
डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को जन-जन तक पहुँचाने का दिया गया संदेश
जनता की सेवा ही धर्म है –डाक अधीक्षक

दिनांक 04.01.2021 से 12.01.2021 तक चल रहें डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा अभियान के तहत डाक अधीक्षक , दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के प्रांगण में सभी अनुमंडलीय पदाधिकारियों द्वारा आज दूसरे दिन भी डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया।
मेला

Dn 24 live अजित कुमार सिंह

में दरभंगा प्रमंडल के सभी शाखा डाकपाल रु 25000 से अधिक के प्रथम प्रीमियम के साथ उपस्थित हुए और इस अभियान के तहत रु 50000 तक का प्रथम प्रीमियम देने का वादा किए।
डाक अधीक्षक श्री उमेश चंद्र प्रसाद ने डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा की साथ साथ डाक विभाग के अन्य सभी योजनाओ पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी मे बीमा अति आवश्यक है। उन्होने इसके माध्यम से जन –जन से जुडने कि बात कही तथा इसे प्रखण्ड स्तर पर भी मेला का आयोजन करने की बात कही। उन्होने कहा की बीमा व्यक्ति के जीवन और उसके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी का वहन करता है। यह वित्तीय जोखिम प्रबंधन के साथ ही एक अच्छा निवेश भी है जो ज़िंदगी के साथ तथा ज़िंदगी के बाद दोनों परिस्थिति में अच्छा वित्तीय लाभ देती है।

 

उन्होने सभी उपस्थित शाखा डाकपालो को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुगम, सरल एवं लाभकारी बीमा की जानकारी आम लोगों तक सही रूप में रखना ही अपने-आप में उपलब्धि है। साथ ही सभी शाखा डाकपालों का धन्यवाद दिया कि कोरोना काल मे भी आप लोगो ने जनता के बीच जाकर डाक सेवा को जन सेवा मे बदलने का कार्य किया | उन्होने सभी से अपील की कि वे भारत सरकार के डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को जन-जन तक पहुंचाए।
बीमा मेले में उपस्थित सभी अनुमंडलीय प्रधान मनोज कुमार, पूर्वी अनुमंडल, सौरभ सुमन, उत्तरी अनुमंडल, राजू झा, पश्चिमी अनुमंडल, एवं राजीव कुमार, केंद्रीय अनुमंडल ने अपने- अपने क्षेत्र के शाखा डाकपालों को बीमा से संबन्धित जानकारी सांझा किया। बीमा के संबन्धित सभी प्रकार के फॉर्म तथा पैम्पलेट उपलब्ध करवाया। इसके साथ ही पोस्ट इन्फो एप डाउनलोड करने की जानकारी दी जिससे सभी उम्र की प्रीमियम राशि , परिपक्वता राशि एवं अन्य जानकारी आसानी से देख सके।

इस आयोजन में आईपीपीबी मैनेजर श्री आनंद शंकर, विनोद कुमार, सुनील कुमार झा, बिंलेंदु दास,सोनी कुमारी, प्रेम लता, यमिनी शेखर, शशि शेखर, रंजीत कुमार, विद्यानंद सरस्वती, सभी अनुमंडलीय अनुदर्शक एवं अन्य मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …