Breaking News

विजन इंडिया कंपनी ने की युवाओं के लिए सरल रोजगार हेतु ‘इंप्लाय इंडिया कैंपेन’ की शुरुआत

विजन इंडिया कंपनी ने की युवाओं के लिए सरल रोजगार हेतु ‘इंप्लाय इंडिया कैंपेन’ की शुरुआत

विजन

DN 24 live अजित कुमार सिंह

इंडिया कंपनी ने युवाओं के लिए सरल रोजगार हेतु ‘इंप्लाय इंडिया कैंपेन’ : युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने की अनूठी पहल की शुरुआत की है। इस कैंपेन के माध्यम से विजन इंडिया युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएगी।
कैंपेन के बारे में विज़न इंडिया के सीआईओ विवेक कुमार का कहना था कि, 100 से ज्यादा कंपनियों के साथ स्टाफिंग और पार्टनरशिप के दौरान यह महसूस हुआ कि आज हर कॉर्पोरेट कंपनी को एक ऐसे प्रोफेशनल की जरुरत है, जो उनके साथ जुड़ कर तुरंत काम शुरू कर सके और कंपनी की सफलता में भागीदार बन सके. अगर एक प्रोफेशनल के कार्य करने की क्षमता अच्छी होती है, तो कम्पनी को भी फायदा होता है. इसलिए विजन इंडिया की तरफ से “Employ India Campaign” – “Enrich Youth for Employment” प्रोग्राम की शुरुआत की गई है.
विवेक कुमार ने बताया कि यह एक ऐसा मंच है, जहां कोई भी व्यक्ति ट्रेनिंग लेकर खुद को किसी भी कंपनी में काम करने लायक बना सकता है और कोई भी कंपनी अपनी जरुरत के अनुसार ट्रेनिंग लिए व्यक्ति को चुन सकती है.
विजन इंडिया ने इंप्लाय इंडिया कैंपेन के लिए पहले फेज में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के पिछड़े इलाकों के 12वीं कर रहे और कॉलेज छात्रों को लेने का फैसला किया है. इस प्रोग्राम में छात्रों और नौकरी तलाश रहे युवाओं को इंडस्ट्री से जुड़ी बेसिक डिजिटल एजुकेशन और सॉफ्ट स्किल्स का ज्ञान दिया जायेगा.
यह कोर्स ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल www.liveskills.in पर कॉम्पलिमेंट्री उपलब्ध है, जिसे वर्षों से इंडस्ट्री में काम कर रहे अनुभवी लोगों और इंडस्ट्री के अनुभवी ट्रेनिंग प्रोफेशनल्स ने तैयार किया है. इसे आसान भाषा में इस तरह तैयार किया गया है, जिससे इसे पढ़ रहा व्यक्ति इसे अच्छे से समझ सके. साथ ही इस कोर्स को एनएसक्यूएफ नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क और इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस कैंपेन के दौरान छात्रों को समय समय पर इंडस्ट्री के लीडरों से वीडियो कॉल के द्वारा बात करने का मौका भी दिया जायेगा, जहां वह अपने करियर से जुड़ी बातों पर डिस्कशन कर सकते हैं, इससे उनका मानसिक दबाव और डर दूर होगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …