आर्थिक हल युवाओं को बल” के लिए चल रहा है जागरूकता अभियान
दरभंगा

माननीय मुख्यमंत्री,बिहार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के अंतर्गत “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के तहत संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (बी एस सी सी), मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (एस एच ए), कुशल युवा कार्यक्रम योजना (केवाईपी) का लाभ माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना की पूर्ण जानकारी एवं प्रक्रिया अहर्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने के लिए उन्हें इस योजना के लाभ एवं प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से दरभंगा जिले के महाविद्यालयों/ संस्थानों में जागरूक अभियान चलाई जा रही है।
जागरुकता अभियान में योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, दरभंगा, के पदाधिकारी एवं कर्मी को प्राधिकृत किया गया है, जो महाविद्यालयों में आयोजित जागरूकता अभियान में योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं एवं अर्हता प्राप्त छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
जागरूकता कार्यक्रम के अनुसार 11 एवं 12 जनवरी 2021 को दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में,14 एवं 15 जनवरी को सीएम कॉलेज, दरभंगा में, 18 एवं 19 जनवरी को सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा में , 21एवं 22 जनवरी को सीएम लॉ कॉलेज, दरभंगा में, 28 एवं 29 जनवरी को मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा में, 01 एवं 02 फरवरी को एमआरएम कॉलेज, दरभंगा में, 04 एवं 05 फरवरी को केएस कॉलेज लहेरियासराय, दरभंगा में, 08 एवं 09 फरवरी को एम के कॉलेज, लहेरियासराय दरभंगा में, 11 एवं 12 फरवरी को मिल्लत कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा में, 19 एवं 20 फरवरी को एम एल एस एम कॉलेज, दरभंगा में, 22 एवं 23 फरवरी को बीएमए कॉलेज बहेरी, दरभंगा में, 25 एवं 26 फरवरी को एमकेएस कॉलेज तरीमोहन चंदौना, दरभंगा में, 01 एवं 02 मार्च को जेके कॉलेज बिरौल, दरभंगा में, 05 एवं 06 मार्च को जेएन कॉलेज नेहरा, दरभंगा में, 08 एवं 09 मार्च को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में, 12 एवं 13 मार्च को गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, दरभंगा में, 15 एवं 16 मार्च को यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में, 18 एवं 19 मार्च को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ओमेंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में, 25 एवं 26 मार्च को मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में, 06 एवं 07 अप्रैल को सरजुग डेंटल कॉलेज दरभंगा में, 09 एवं 10 अप्रैल को अपोलो कॉलेज आफ नर्सिंग, लहेरियासराय, दरभंगा में, 12 एवं 13 अप्रैल को डॉ. यदुवीर सिन्हा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दरभंगा में, 15 एवं 16 अप्रैल को डॉ. हलीम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लहेरियासराय, दरभंगा में, 26 एवं 27 अप्रैल को काजी अहमद डिग्री महाविद्यालय, जाले, दरभंगा में, 29 एवं 30 अप्रैल को आर बी मेमोरियल स्कूल ऑफ नर्सिंग, लहेरियासराय, दरभंगा में आयोजित है ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal