Breaking News

 नेहरू युवा केंद्र दरभंगा के तत्वावधान में युवा सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन पेंटिंग एवं फाइन आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया ।

नेहरू युवा केंद्र दरभंगा के तत्वावधान में युवा सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन पेंटिंग एवं फाइन आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया ।
इस

DN 24 live अजित कुमार सिंह

अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ० कन्हैया चौधरी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस प्रकार के कलात्मक कार्यक्रमों से युवा आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कौशल प्रतिभाएं होनी चाहिए, जिससे युवा छात्र स्वाबलंबी के साथ-साथ नए-नए रोजगार को जन्म देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा समन्वयक श्री रोशन कुमार ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिथिलांचल के प्रसिद्ध पेंटिंग मिथिला पेंटिंग को प्रचलित एवं दरभंगा जिले की महिला युवाओं को पेंटिंग एवं फाइन आर्ट के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की है । इस कार्यक्रम के माध्यम से यहां के स्थानीय युवा विभिन्न विधाओं में स्वयं को निखार कर विश्व पटल पर अपने आप को स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरे सप्ताह में आयोजित सभी प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल प्रतिभागियों में से प्रथम 05 को समापन के दिन पुरुस्कृत किया जाएगा। वहीं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित छात्राओं के आइकॉन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं और महिलाओं के लिए लाभान्वित साबित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सरकार के विभिन्न आयामों के माध्यम से समाज में लगातार होते रहने की आवश्यकता है जिससे छात्राओं में प्रतियोगिता की भावनाएं जागृत होगी एवं वे स्वयं को और स्वयं की विधाओं में और निपुण बन सकेंगी।
इस अवसर पर अभिलाषा,पारुल प्रिया,पूजा कुमारी,संगीता कुमारी, कायनात,प्रेरणा कुमारी सहित लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …