मिथिलाक्षर में सौपा गया ज्ञापन
मिथिला स्टूडेंट यूनियन लागातर मिथिला मैथिल के विकास हेतु संघर्षरत है। हमारी पहल है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के
सभी महाविद्यालयों का नामकरण तिरहुता(मिथिलाक्षर) में किया जाय। इसके लिये हमलोग विभिन्न स्तर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को जागरुक करने का काम कर रहें है। विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दिवाकर मिश्रा ने कहा की तिरहुता हमलोगो की पहचान है, और हम इसकों उसका स्थान दिलवाने के लिये लगातार संघर्षरत है। उन्होंने कहा की ऐसे पहली बार हो रहा है की हमलोगो के द्वारा हस्तलिखित मिथिलाक्षर में आवेदन प्रधानाचार्यों को सौपा जा रहा है, ताकी इसके माध्यम से वो विषेश पहल हमारी मांगो पर करें। आज दरभंगा शहर के सी॰एम॰ कॉलेज, मारवाडी़ कॉलेज, एम एल एस एम कॉलेज में हस्तलिखित मिथिलाक्षर में आवेदन सौपा गया है। मौके पर नारायण मिश्रा, विभुति, अमन, प्रकाश आदि उपस्थित थें।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal