Breaking News

टेट शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा-इनौस कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका।

 

टेट शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा-इनौस कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका प्रारंभिक शिक्षकों के 94 हजार से अधिक पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को अविलंब नीतीश कुमार पूरा करें- आइसा

 

दरभंगा  पटना के गर्दनीबाग में चल रहे टीईटी शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा-इनौस के संयुक्त बैनर तले राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आज आइसा-इनौस के कार्यकर्ताओं के द्वारा नाका 5 दरभंगा से प्रतिवाद मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

प्रतिवाद मार्च के दौरान नाका नंबर 5 पर सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सह जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि सरकार ने ही विगत बिहार विधानसभा चुनाव में 19 लाख रोजगार देने का वायदा किया था. फिर सरकार रोजगार देने से क्यों भाग रही है.अगर सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाया तो आगामी बजट सत्र में आइसा-इनौस के द्वारा बिहार विधानसभा को घेरने का काम करेगें। नीतीश कुमार बेरोजगार नौजवानों का अपमान करना बंद करें नहीं तो आनेवाले दिनों में रोजगार के सवाल पर आरपार की लड़ाई होगी.

प्रतिवाद मार्च के दौरान सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार ने कहां कि पिछले दिनों पटना के गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण तरीके से टीईटी शिक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों के 94 हजार से अधिक पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने की मागों के साथ धरना दे रहे थे। नीतीश कुमार की पुलिस अचानक टेट अभ्यार्थियों के लोकतांत्रिक को दबाने के उद्देश्य से इस कड़ाके की ठंड में महिलाओं, दिव्यागों, सहित छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज कर किया गया जो घोर निंदनीय है।

हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुमलेबाजी बंद कर अविलंब बिहार के बेरोजगार छात्र-युवाओं को 19 लाख रोजगार देने का काम करें, छात्र आंदोलनों पर पुलिस दमन, लाठीचार्ज ,महिलाओं का अपमान करना बंद करें और अविलंब 94 हजार से अधिक पदों पर चल रहे नियक्ति प्रक्रिया को पूरा करें नहीं तो हमारा आंदोलन बेरोजगारी के खिलाफ स्थाई रोजगार के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

सभा का संचालन दरभंगा आइसा के जिला कार्यकारी सचिव मयंक यादव ने किया। वही कार्यक्रम में शम्स तबरेज,कुमार, मोहम्मद आकिब, अनिकेत रंजन, चंदन कुमार साफी, रोहित कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …