समाहरणालय, दरभंगा
आपूर्ति को लेकर हुई बैठक
दरभंगा समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में आपूर्ति विभाग द्वारा दिसंबर, जनवरी एवं अतिरिक्त खाद्यान्न आपूर्ति की समीक्षा प्रखंड वार की गई। समीक्षा के दौरान जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम,दरभंगा ने बताया कि दिसंबर 2020 का 99.25 प्रतिशत एवं जनवरी 2021 का 95 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव किया जा चुका है एवं संबंधित ट्रांसपोर्ट एजेंसी द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से डीलरों को पहुंचाया जा चुका है।
अतिरिक्त खाद्यान्न की आपूर्ति के अंतर्गत इसी माह में 25 जनवरी तक अवशेष खाद्यान्न संबंधित डीलरों तक पहुंचाने के लिए 25 जनवरी 2021 तक की तिथि निर्धारित की गई है।
समीक्षा में पाया गया कि निर्गत एस आईओ के बदले खाद्यान्न आपूर्ति की गति धीमी है। जबकि 1479 एसआईओ निर्गत किया जा चुका है।
इसके लिए संबंधित ट्रांसपोर्ट एजेंसी को अतिरिक्त 15-15 गाड़ियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में बहेड़ी के पणन पदाधिकारी से कारण पृक्षा की गयी है।
हायाघाट के एजीएम के अनुपस्थिति रहने पर उनका एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए कारण पृक्षा की गई है।
जिलाधिकारी ने सभी एजीएम को राउंड दी क्लॉक गोदाम पर उपस्थित रहकर खाद्यान्न डीलरों तक भेजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में किरासन तेल का वितरण स-समय किया जा रहा है। गैस वेंडर उपभोक्ता को गैस सिलेंडर देते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। कई शिकायतें मिली है कि वेंडर मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं।
उन्होंने बताया कि जाँच में कमी पाए जाने पर सदर अनुमंडल के तीन दुकानों एवं बिरौल के दो दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया है एवं पांच दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं आपूर्ति विभाग की ओर से लगभग 80 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिले में खाद्यान्न आपूर्ति की स्थिति बेहतर है।
बैठक में उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal