Breaking News

 PPF खाता “प्रचार रथ” का शुभारंभ।

 

PPF खाता “प्रचार रथ” का शुभारंभ
PPF,SSA एवं SCSS का खाता खोलो अभियान दिनांक 25.01.2021 से 30.01.2021 तक

 

डाक विभाग, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा द्वारा प्रोविडेंट फ़ंड अकाउंट (PPF) के प्रचार –प्रसार हेतु “प्रचार रथ” का शुभारंभ प्रधान डाकघर लहेरयासराय से डाक अधीक्षक, दरभंगा प्रमंडल के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।  जिसका उद्देशय डाकघर द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओ को आम जन तक पहुंचाना है। PPF, SSA एवं SCSS का खाता खोलने हेतु डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान दिनांक 25.01.2021 से 30.01.2021 तक चलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति यथा बच्चो , विद्यार्थियों, नौकरीपेशा एवं आम लोग पीपीएफ़ खाता खुलवा सकते है | न्यूनतम रु 500/- से खाता खोला जा सकता है | इस स्कीम के तहत खाताधारी रु 500/- से 1.5 लाख की राशि एक वर्ष मे जमा की जा सकती है। जमा की गई राशि पर आयकर के धारा 80 C के तहत आयकर में छुट मिलती है। पीपीएफ़ खाता मे आकर्षक ब्याज दर एवं लोन की भी सुविधा उपलब्ध है।

पीपीएफ़ प्रचार रथ लहेरियासराय प्रधान डाकघर से प्रस्थान कर हज़मा चौक, दिलाही, जटमलपुर, हायघाट, हथौड़ी , आनंदपुर से होते हुये बहेड़ी तक जाएगी।

इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक(मुख्यालय) श्री बी एन त्रिवेदी, आईपीपीबी मैनेजर श्री आनंद शंकर, मदन प्रसाद, गंगा नारायण मललिक, विनोद कुमार, अरुण झा रणजीत कुमार, प्रेम कुंज दयाल, शशि शेखर, किशोर कुमार चौधरी, सुनील झा एवं अन्य मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …