सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं पराक्रम दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सिंह की नेतृत्व में एम आर एम कॉलेज दरभंगा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रा इकाई के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया ।
जिसमे
प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप ने कहा कि आज हमारे अंदर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, वो है मरने की इच्छा होनी चाहिए एक सैनिक के शाहदत से ही देश हमेसा जिन्दा खड़ा रहता है वहीं एम आर एम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार झा ने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है की अपने स्वतंत्रता की रक्षा अपने खून से चुकाने के लिए तैयार रहे, हमे जो भी आजादी मिली है उसकी हर हाल में रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है मौके पर गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया चौधरी ने विद्यार्थी परिषद दरभंगा छात्रा इकाई के कार्यकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि आप सब धन्यवाद के पात्र है कि आपलोगों ने आज का दिन इस तरह से याद किया साथ ही कहा कि यदि खुद के स्वाभिमान को जानना है तो किसी मछली से सीख सकते हो यह सिर्फ जल और स्थान बदलने पर भी अपने मातृभूमि के लिए तड़प तड़प के अपनी जान गवा देती है। विश्वविद्यालय छात्रसंघ महासचिव प्रीति झा ने भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि उन्होंने नेताजी की जयंती को
पराक्रम दिवस घोषित किया गया है मौके पे शिक्षक व छात्रा अमृता रॉय , राखी शर्मा, निरुपमा , अभिलाषा कुमारी, शिवानी प्रिया, स्नेहा श्री आदि दर्जनों छात्रा
उपस्थित थें।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal