Breaking News

पेंशन धारी शिक्षाकर्मियों, छात्रों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं को लेकर लनामिवि के कुलपति से मिले डॉ बैजू

पेंशन धारी शिक्षाकर्मियों, छात्रों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं को लेकर लनामिवि के कुलपति से मिले डॉ बैजू

 

विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव-सह- लनामिवि के सिनेट एवं सिंडिकेट के वरिष्ठ सदस्य डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने पेंशनधारी शिक्षाकर्मियों, छात्रों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के पेंशनधारी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अपनी पहली पसंद वाले संस्थानों में नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं सहित करीब चार साल पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा विभागीय प्रोन्नति के लिए आयोजित परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल करने के बावजूद प्रोन्नति से अद्यतन वंचित शिक्षकेत्तर कर्मियों के हित से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की।
डाॅ बैजू ने पेंशनधारी शिक्षा कर्मियों के बारे में कुलपति को बताया कि विगत दो महीने से उनके पेंशन का भुगतान नहीं होने से उनकी माली हालत दिनों दिन बदतर होती जा रही है। अधिकतर को जहां भूखमरी की नौबत आ गई है वहीं, बहुतेरे अर्थाभाव में दवा नहीं खरीद पाने के कारण जीवन और मौत के बीच भगवान भरोसे जूझ रहे हैं। उन्होंने पेंशनधारी शिक्षा कर्मियों की समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए लंबित पेंशन का भुगतान अविलंब किए जाने की डिमांड कुलपति के समक्ष रखी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं की समस्याएं कुलपति के समक्ष रखते हुए उन्होंने इन पाठ्यक्रमों में सीटों की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव उनके सामने रखा।
गणतंत्र दिवस समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा सेवाकाल में मृत शिक्षाकर्मियों के पाल्यों को सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान करने के कुलपति के ऐतिहासिक निर्णय के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने वर्ष 2015 में राजभवन के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकेतर कर्मचारियों की प्रोन्नति के लिए आयोजित परीक्षा पास करने वाले कर्मियों की व्यक्तिवार प्रोन्नति की अधिसूचना जारी किए जाने की बजाय इसकी सामूहिक अधिसूचना निर्गत किए जाने की बात रखी।
डाॅ बैजू ने बताया कि कुलपति ने सभी समस्याओं को गौर से सुनने के बाद कहा कि पेंशन भुगतान के प्रति वे स्वयं काफी संवेदनशील हैं। पेंशन भुगतान के लिए सरकार से प्राप्त राशि में कमी होने के कारण अनावश्यक विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से शीघ्र राशि प्राप्त किए जाने के लिए विश्व विद्यालय प्रशासन तत्पर है। राशि प्राप्त होते ही उनका भुगतान कर दिया जाएगा। स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए सीटों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को उन्होंने इसके लिए गठित कमेटी के समक्ष रखने का आश्वासन देते हुए कहा कि कमेटी के निर्णय के अनुकूल छात्र हित में उचित कार्यवाही की जाएगी । दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर्मियों की प्रोन्नति के लिए उन्होंने सामूहिक अधिसूचना निर्गत किए जाने पर सहमति जताई।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …