Breaking News

अपराध सरकार के नियंत्रण से बाहर-डॉ शशिकांत आप

 

अपराध सरकार के नियंत्रण से बाहर-डॉ शशिकांत

 

पटना। आम आदमी पार्टी,बिहार के मुख्यप्रवक्ता डॉ. शशिकांत ने सूबे में बेतहाशा बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर गहरा रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि रूपेश हत्याकांड, बैंक लूट,अपहरण,बलात्कार,चेन स्नैचिंग की घटनाओं ने आम जनता में खौफ़ उत्पन्न कर दिया है। अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है। शासन प्रशासन का डर उनमें समाप्त हो गया है। यों कहें कि बिहार में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है ।

उन्होंने आशंका ज़ाहिर की है कि सरकार और अपराधियों के बीच सुनियोजित तरीके से (Planted) खेल चल रहा है। उन्होंने ताजा घटना का ज़िक्र करते हुए एक डी एस पी और एकं दारोग़ा के बीच वायरल मैसेज को इसका सबूत बताया। इसकी उच्च स्तरीय जाँच की भी माँग की है।

डॉ शशिकांत ने कहा कि लोगों में अपराधियों का इतना ख़ौफ़ हो गया है कि उनके डर से रात की बात तो छोड़ ही दें,अब दिन में निकलना बंद कर दिया है। जंगलराज से भी दस गुणा ज़्यादा आपराधिक घटनाओँ में इज़ाफ़ा हो गई है।उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर सूबे के रहनुमा नीतीश कुमार को जिम्मेदार माना है । उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार एक लाचार मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि “मुझे स्व कर्पूरी जी की तरह कभी भी सत्ता से बेदख़ल किया जा सकता है”। ऐसा बयान हताशा में दिया गया है प्रतीत होता है। डॉ शशिकांत ने इस पर कहा कि ऐसा बयान से यही लगता है कि वो खुद ही ख़ौफ़ में हैं और असुरक्षित हैं, अगर एक मुख्यमन्त्री ही ख़ौफ़ और असुरक्षित महसूस करने लगे तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा ? एक लाचार मुख्यमंत्री से पूरा सूबा ही बीमार हो जाने की आशंका जताते हुए नैतिक आधार पर नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की गुहार लगाई।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …