Breaking News

पृथक मिथिला राज्य के गठन को लेकर राष्ट्रपति व गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा

पृथक मिथिला राज्य के गठन को लेकर राष्ट्रपति व गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा


अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मिथिला चौक पर हुई। इंजी. राम बहादुर झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एक फरवरी को पृथक मिथिला राज्य के गठन के समर्थन में प्रस्तावित विशाल धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम को किसान आंदोलन की आड़ में दिल्ली प्रशासन द्वारा स्थगित किए जाने का संघर्ष समिति के सदस्यों ने जमकर विरोध किया। बैठक में मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए पृथक मिथिला राज्य के गठन को जरूरी मानते हुए मैथिली भाषा एवं मिथिलाक्षर लिपि के उत्थान सहित मिथिला के अन्य मूलभूत समस्याओं पर गहनता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन इंजी. शिशिर कुमार झा ने किया। जबकि संघर्ष समिति के हीरालाल प्रधान, मदन कुमार झा, मिहिर कुमार झा, मनोज झा, संतोष झा, आनंद झा, डॉ अरविंद कुमार दास, राजू देवी, सविता देवी, दिलीप यादव, साजन झा आदि की बैठक में उल्लेखनीय उपस्थिति रही। बैठक बाद मदन कुमार झा एवं डॉ शेख मजीद आलम के नेतृत्व में राष्ट्रपति एवं गृह मंत्री को पृथक मिथिला राज्य के गठन से संदर्भित ज्ञापन सौंपा गया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …