Breaking News

सी एम कॉलेज में ललित नारायण मिश्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार गोष्ठी आयोजित। दरभंगा News 24 live – (अजित कुमार सिंह)

सी एम कॉलेज के छात्र रहे ललित बाबू ने मिथिला का नाम रोशन किया- प्रो विश्वनाथ

सी एम कॉलेज में ललित नारायण मिश्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार गोष्ठी आयोजित ललित बाबू उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ,सच्चे समाजसेवी तथा कुशल प्रशासक- डा मोहसिन सी एम कॉलेज परिसर स्थित ललित बाबू की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण।
पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र एक निष्ठावान राजनीतिज्ञ की तरह जीवन पर्यंत राष्ट्र की सेवा की।उनका बात-व्यवहार अत्यंत ही स्नेहपूर्ण था। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी ललित बाबू राष्ट्र के लिए सदा समर्पित रहे। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व सदा ही समाज के लिए प्रेरक रहा है।उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने ललित जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि विकासपुरुष ललित बाबू सी एम कॉलेज के छात्र रहे हैं,जिनके नेतृत्व में “1942 के भारत छोड़ो आंदोलन” का सी एम कॉलेज केंद्रबिंदु बना था। उनकी सच्ची सेवा एवं व्यक्तित्व व कृतित्व मिथिला के कण-कण में समाया हुआ है।
विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में ख्याति प्राप्त समाजशास्त्री डॉ मो मोहसिन ने कहा कि ललित बाबू उच्च कोटि के राजनीतिक,सच्चे समाजसेवी तथा कुशल प्रशासक थे।उन्होंने भारत के विकास में ऐतिहासिक योगदान तो किया ही बिहार तथा मिथिलांचल के विकास की अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी क्रियान्वित कर विकासपुरुष के रूप में स्थापित हुए।उनमें संगठन की अद्भुत क्षमता तथा अपने क्षेत्र के लोगों से बेहद लगाव था। ललित बाबू अपने समाज तथा राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछाबर कर दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विज्ञान शिक्षिका डॉ अंजू कुमारी ने कहा कि दूरदृष्टि एवं कल्पनाशील ललित बाबू ने मिथिला पेंटिंग को विश्वपटल पर प्रसिद्धि दिलायी।वे सर्वप्रिय एवं सर्वमान्य नेता के रूप में सबों के बीच सदा समादृत रहे। मिथिला में रेलमार्ग के विकास पर उन्होंने सर्वाधिक ध्यान दिया।
विचार गोष्ठी में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार राठौर,विपिन कुमार सिंह,सृष्टि चौधरी,प्रहर्ष पुलक,डख चंदा कुमारी,मुन्नी कुमारी,सुधीर कुमार यादव, राजाराम पासवान,राम प्रकाश, विष्णु राय,मुकेश कुमार,आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।
विचार गोष्ठी का प्रारंभ महाविद्यालय परिसर में स्थित ललित बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …