Breaking News

सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित। दरभंगा news 24 live – (अजित कुमार सिंह)

सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

महाविद्यालय के स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की प्रथम आंतरिक परीक्षा आगामी 2 से 15 मार्च के बीच होना तय कॉलेज में शुरू होगा मानवाधिकार,समाज सेवा,महिला अध्ययन, कंप्यूटर,वित्तीय प्रशासन, सिक्की कला तथा अंग्रेजी लेखन व अनुवाद आदि सर्टिफिकेट कोर्स

सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें निर्णय लिया गया कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की प्रथम आन्तरिक परीक्षा 2 से 6 मार्च के बीच तथा तृतीय सेमेस्टर की प्रथम आन्तरिक परीक्षा 8 से 15 मार्च,2021 के बीच पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 1:00 बजे के बीच महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्रो इंदिरा झा,प्रो डी पी गुप्ता,डा पी के चौधरी,डा जफर आलम,डा आर एन चौरसिया,डा रुद्रकांत अमर, डा जिया हैदर,प्रो दिवाकर सिंह,प्रो रागिनी रंजन,डा अनुपम कुमार सिंह,डा रीना कुमारी आदि उपस्थित थे। महाविद्यालय में मानवाधिकार,महिला अध्ययन,समाजसेवा,कंप्यूटर, सिक्की कला,वित्तीय प्रशासन,अंग्रेजी लेखन व अनुवाद तथा कर्मकांड आदि के सर्टिफिकेट कोर्सों को प्रारंभ आगामी सत्र से करने की सहमति बनी,जिसके लिए डा अशोक कुमार पोद्दार के संयोजकत्व में एक समिति का गठन किया गया,जिसमें डा रीना कुमारी,डा आलोक रंजन,प्रो दिवाकर सिंह,डा आर एन चौरसिया तथा प्रो रितिका मोर्या सदस्य बनाए गए।
बैठक में तय किया गया कि आगामी दिसंबर माह तक हर विभाग द्वारा कम से कम एक राष्ट्रीय सेमिनार या कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, वहीं महाविद्यालय सदस्यों के लिए 10 दिनों का कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित बेसिक एवं एडवांस कोर्स महाविद्यालय के लैंग्वेज लैब में अप्रैल माह में चलाया जाएगा तथा विभागों द्वारा शीघ्र ही प्रोजेक्ट बनाकर वित्तीय प्रदाता संस्थाओं- यूजीसी,आईसीपीआर,शिक्षा मंत्रालय तथा साहित्य अकादमी आदि को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। बैठक में महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन से संबंधित तैयारी की समीक्षा एवं आगामी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …