Breaking News

बीपीएससी की एपीओ (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक

 

बीपीएससी की एपीओ (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक

दरभंगा बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 7 फरवरी (रविवार) 2021 को दरभंगा सहित सात जिले में सहायक अभियोजन पदाधिकारी(एपीओ) की नियुक्ति हेतु आयोजित (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार श्री आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई।
बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव श्री केशव प्रसाद ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया एवं सारण के जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 07 फरवरी 2021 को आयोजित परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित संपन्न कराया जाए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा दो पालियो में आयोजित है। प्रथम पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न 1:30 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक आयोजित है। लेकिन, दिव्यांग, सेलेब्रेल पाल्सी तथा दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को आधा घंटा अधिक समय दिया जाएगा, तदनुसार जिन परीक्षा केंद्रों पर ऐसे अभ्यर्थी हैं, वहां इनके लिए अलग व्यवस्था कर ली जाए।
रविवार को 7 जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 35032 अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। तथा परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र का बंडल केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराई जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है, परीक्षा समाप्त होने के उपरांत ही परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति होगी। प्रश्न पत्र 4 सेट में क्रमशः ए ,बी,सी एवं डी में रहेगा। प्रश्न पत्र का वितरण इस प्रकार किया जाएगा कि एक साथ एक सेठ का प्रश्न एक परीक्षार्थी के बगल में नहीं होगा प्रश्न पत्र का वितरण भर्टिकल किया जाएगा, यानी एक बेंच पर बैठे एक अभ्यर्थी के बाद दूसरे बेंच पर बैठे उसी अभ्यर्थी के पीछे के दूसरे अभ्यर्थी को दिया जाएगा। गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग रखी गई है। एक गलत उत्तर के लिए एक बटा चार अंक काटा जाएगा। यानी 4 उत्तर गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा।
बैठक में उपस्थित अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था),मुख्यालय ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की कमी नहीं होनी चाहिए। आवश्यकता अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक पुलिस बल की तैनाती कर लें।
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के. महाजन ने जिलाधिकारी दरभंगा डॉ त्यागराजन एसएम से परीक्षा की तैयारी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि दरभंगा के राज उच्च विद्यालय में दो दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल हैं। दिव्यांग, दृष्टिबाधित एवं सेलेब्रेल पाल्सी वाले अभ्यर्थी को एक अलग से (राइटर) लिखने वाला दिया जाना है। जिसे मानदेय के रूप में एक सौ रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में राइटर की व्यवस्था कर ली जाए। ताकि दिया गया राइटर यदि अभ्यर्थी को पसंद ना हो तो वह उसे दूसरा राइटर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं विवाद रहित होनी चाहिए, इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली जाए।
जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस. एम ने बताया कि दरभंगा जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 4 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। आज संध्या में उन्हें ब्रीफिंग की जाएगी। राज उच्च विद्यालय में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 4 राइटर्स(लिखनेवाले) की व्यवस्था कर दी गई है।
दरभंगा के जिन 14 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित है, वे हैं सी एम कॉलेज, दरभंगा, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा ,महात्मा गांधी कॉलेज, दरभंगा, महारानी कल्याणी कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, माउंट समर कन्वेंट स्कूल, पोलो मैदान रोड, लहेरियासराय दरभंगा, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, कादीराबाद, दरभंगा, रोज पब्लिक स्कूल, जीएन गंज लहेरियासराय, रोज पब्लिक स्कूल, जीएम रोड दरभंगा, सल्फिया स्कूल, बेलवागंज, लहेरियासराय, इकरा एकेडमी, बीवी पाकर, लहेरियासराय, आरबी जलान कॉलेज, बेला दरभंगा, +2 राज उच्च विद्यालय, दरभंगा, +2 आरएनएम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय लहेरियासराय एवं केएस कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा।
दरभंगा एनआईसी से जिलाधिकारी दरभंगा, नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा, अपर समाहर्त्ता दरभंगा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा एवं उप निदेशक जन संपर्क, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …