सी एम कॉलेज की इग्नू परीक्षा का सहायक निदेशक ने किया औचक निरीक्षण
नामांकन से परीक्षा परिणाम तक इग्नू पूर्णतः ऑनलाइन विश्वविद्यालय- डा राजीव कुमार
इग्नू के सभी कोर्सों में ऑनलाइन नामांकन की तिथि 15 मार्च तक विस्तारित

स्नातक सामान्य सहित कई सर्टिफिकेट कोर्सों में अनुसूचित जाति का नामांकन नि:शुल्क
सी एम कॉलेज,दरभंगा केंद्र में चल रहे इग्नू परीक्षा का इग्नू क्षेत्रीय केंद्र,दरभंगा के सहायक निदेशक डा राजीव कुमार ने औचक निरीक्षण किया।उन्होंने परीक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डॉ राजीव ने कहा कि सी एम कॉलेज में परीक्षा बिल्कुल ही स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न की जा रही है। उन्होंने बताया कि इग्नू में नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम तक पूर्णतः ऑनलाइन विश्वविद्यालय है, जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर स्नातकोत्तर तक की अध्ययन सुविधा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध है।
इग्नू में उपलब्ध तकनीकी तथा रोजगार परक कोर्सों की अनेक सुविधाओं का मिथिला क्षेत्र में रहने वाले छात्र लाभ उठा सकते हैं।
इग्नू में स्नातक सामान्य सहित कई सर्टिफिकेट कोर्सों में अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों का निःशुल्क नामांकन होता है। ज्ञातव्य है कि इग्नू में नामांकन वर्ष में दो बार जनवरी तथा जुलाई सत्र में होता है,जिसकी सत्रांश परीक्षाएं जून तथा दिसंबर में आयोजित की जाती है।
नामांकन के बाद सभी विद्यार्थियों का इंडक्शन प्रोग्राम अध्ययन केंद्र में आयोजित किया जाता है। तत्पश्चात् प्रोग्राम वाइज काउंसलिंग क्लास भी समय-समय पर होते हैं।डा राजीव कुमार ने बताया कि इग्नू दूरस्थ शिक्षा का मापदंड तय करता है,जिसका अन्य दूरस्थ शिक्षा केंद्र अनुपालन करते हैं।इग्नू अपने उच्च स्तरीय एवं बहु उपयोगी अध्ययन-सामग्री के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। अभी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र,दरभंगा में करीब 85 कोर्स संचालित हैं,जिनमें करीब 40 से अधिक कोर्स सी एम कॉलेज में उपलब्ध हैं।
निरीक्षण के अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र,सी एम कॉलेज के समन्वयक डा आर एन चौरसिया,डा शिशिर कुमार झा,डा वीरेंद्र कुमार झा आदि उपलब्ध थी।
डा चौरसिया ने बताया कि इग्नू में ऑनलाइन नामांकन की तिथि 15 मार्च तक विस्तारित की गई है। नामांकन संबंधी विशेष जानकारी के लिए विद्यार्थी इग्नू अध्ययन केंद्र,सी एम कॉलेज में 9:00 से 5:00 के बीच संपर्क कर सकते हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal