मिथिलाक्षर सीखेंगे युवा, बढ़ावा देने के लिए 5 मार्च से आयोजित होगा कार्यशाला
दरभंगा:
मैथिली फिल्म अकादमी,दरभंगा मिथिलाक्षर को युवा के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए एक सप्ताह का “मिथिलाक्षर कक्षा” कार्यशाला का आयोजन करेगी. यह कार्यशाला स्थानीय रामेश्वरीलता महाविद्यालय ,दरभंगा में 5 से 10 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्घाटन संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि नाथ झा करेंगे जबकि अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी की पूर्व प्रतिनिधि डॉ वीणा ठाकुर रहेंगी.इस कार्यशाला में प्रवेश निःशुल्क होगा. प्रसिद्ध रंगकर्मी हेमेंद्र कुमार “लाभ” की अध्यक्षता में मैथिली फिल्म अकादमी,दरभंगा की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मिथिलाक्षर को तिरहुता लिपि के रूप में भी जाना जाता रहा है. मिथिलाक्षर में कई पांडुलिपियां आज भी हमलोगों बीच विधमान है.वर्तमान मे लोग देवनागरी लिपि में अपनी रचनाएं लिखने लगे जिस कारण यह लिपि लोकप्रिय कम है, जिसे जीवित करना सभी की जिम्मेदारी है वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2003 में मैथिली भाषा को संविधान की अष्टम अनुसूची में जोड़ने के बाद भी लिपि के रूप में मिथिलाक्षर को दरकिनार रखा गया.बैठक में मिथिलाक्षर की लोकप्रियता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आगे भी अकादमी द्वारा करने का निर्णय लिया गया.मिथिलाक्षर/तिरहुता लिपि की सैद्धांतिक एवं शास्त्रीय व्यवस्था के अनुसार प्रशिक्षण की यह कार्यशाला मिथिलाक्षर के शोधार्थी कौशल कुमार के द्वारा लिया जाएगा.
बैठक को श्यामभाषकर, सुधीर कुमार,विजय कुमार साह, शशि मोहन “भारद्वाज”,वरुण कुमार,रवि खण्डेलवाल,सुजीत कुमार आचार्य,शैलेन्द्र कुमार,दीपक कुमार झा ,विशाल कुमार आदि ने संबोधित किया.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal