विधानसभा मार्च पर पुलिसिया दमन के खिलाफ आइसा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

दरभंगा 19 लाख रोजगार के लिए 1मार्च को विधानसभा का घेराव कर रहे छात्र संगठन आइसा के हजारों छात्रों पर बर्बर पुलिसया दमन के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा) ने राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत प्रतिवाद मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक किया प्रदर्शन.
छात्रों का जत्था चक जमाल मोर से बाजार समिति चौक,एनएच 57 पर आइसा जिला सचिव विशाल मांझी के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया.
इस दौरान रोजगार के बदले लाठी क्यों-नीतीश सरकार जवाब दो,19लाख रोजगार-मांग रहा युवा बिहार, छात्र-नौजवानों के भविष्य पर हमला बंद करो, लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी, पटना-दिल्ली खोलो कान-लेकर रहेंगे रोजगार,जैसे नारे लगाए गये
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा की छात्र विधानसभा मार्च के जरिये नीतीश सरकार के प्रतिनिधि से मिलकर 19लाख रोजगार सहित अन्य सवालों को लेकर मांग-पत्र सौंपना चाहते थे। लेकिन नीतीश सरकार उनकी बात सुनने के बदले उन पर लाठीचार्ज,आंसू गैस के गोले और पानी का बौछार कर उनका स्वागत किया जिसमें दर्जनों छात्र-नौजवानों सहित आइसा के राष्ट्रीय महासचिव सह पालिंगज विधायक संदीप सौरव,अंगियाव विधायक मनोज मंजिल डुमरांव विधायक अजित कुशवाहा भी बुरी तरह से घायल हो गए। कई छात्र नेताओं के सिर फट गए हैं। यह नीतीश सरकार की तानाशाही है जिसे छात्र-नौजवान बर्दाश्त नहीं करेंगे। आइसा के नेतृत्व शिक्षा और रोजगार के लिए छात्र-नौजवानों का आंदोलन पटना से दिल्ली तक और तेज होगा।
मौके पर आइसा के जिला सचिव विशाल कुमार मांझी ने कहा कि सरकार के पिछले चुनाव में 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है जब नीतीश कुमार के जन्मदिन पर छात्र अपनी पीड़ा सुनाने पटना पहुँचे तो पुलिस ने बर्बर दमन किया यही नही उल्टे छात्रों के समर्थन में आये माले के तीन युवा विधायक एवं चार आइसा नेताओ सहित 1200 छात्रों पर गम्भीर धराओं में मुकदमे दर्ज किए गए है ! सरकार के इस युवा विरोधी नीति के खिलाफ आज पूरे बिहार में आंदोलन हो रहा है , आइसा मांग करती है कि सरकार 19 रोजगार देने का वादा पूरा करे, विधायकों एवं छात्र नेताओं समेत 1200 छात्रों पर किये गए झूठे मुकदमे वापस लिया जाए, एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए ।
मौके पर राज्य परिषद सदस्य आमिर अखलाक,इंजिनियर कमरे आलम,अभिषेक कुमार मांझी,विवेक कुमार,मंजय कुमार,अर्जुन कुमार,विमलेश कुमार,अमित कुमार पासवान,ललन यादव,जमशेद आलम,अरमान सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे !
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal