Breaking News

दरभंगा जिले में 5 मार्च से चलेगा कालाजार उन्मूलन अभियान -कालाजार जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक Edit :- Ajit kumar singh

दरभंगा जिले में 5 मार्च से चलेगा कालाजार उन्मूलन अभियान

-कालाजार जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक
-6 लाख 22 हजार 995 लोग होंगे लाभान्वित

 

 

दरभंगा प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में बुधवार को कालाजार उन्मूलन अभियान की तैयारी को लेकर अंबेडकर सभागार भवन में कालाजार जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई । बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. जय प्रकाश महतो ने बताया कि विगत वर्षों में जिन स्थलों पर कालाजार के मरीज पाए गए हैं वहाँ के राजस्व ग्राम के सभी घरों में 05 मार्च से कालाजार उन्मूलन हेतु दवा का छिड़काव कराया जाएगा। दरभंगा जिला के 145 राजस्व ग्राम चिह्नित हैं, जहां विगत वर्षों में कालाजार के मरीज मिले हैं। कालाजार रोग का वाहक फ्लैबोटामस अर्जेंटाइप्स प्रजाति की मक्खी है, जिसके उन्मूलन के लिए मिल्टेफॉसिनस दवा का छिड़काव किया जाता है ।

17 प्रखण्डों के 1.24 लाख चिह्नित
मलेरिया पदाधिकारी ने कहा जिला के 17 प्रखंडों के 1 लाख 24 हजार 590 घर चिह्नित
चिन्हित किए गए हैं, जिनमें मे कुल कमरों की संख्या 3 लाख 11 हजार 478 हैं। कुल 6 लाख 22 हजार 995 लोगों को इस अभियान से लाभ मिलेगा। तारडीह प्रखंड को छोड़कर सभी प्रखंडों में छिड़काव कराया जाएगा। क्योंकि तारडीह में कालाजार का मरीज नहीं मिला है।
पहले कमरे की दीवार पर 6 फीट की ऊंचाई तक दवा का छिड़काव कराया जाता था। नए निर्देश के अनुसार सम्पूर्ण दीवार पर छिड़काव कराया जाएगा। इसके लिए 34 स्क्वाड बनाए गए हैं, जो छिड़काव करेगा| प्रत्येक स्क्वाड में तीन पम्प चलाने वाले, दो फील्ड वर्कर रहते हैं जो एक सुपर फील्ड वर्कर के नेतृत्व में काम करते हैं। इसमें से एक व्यक्ति दवा का घोल बनाता है। तथा एक व्यक्ति पहले जाकर घर वालों को सूचित करता है ताकि वे अपने सामान ढक या हटा लें ।

अनुश्रवण को ले बनाया गया ट्रीटमेंट सेंटर
ज़िला मलेरिया पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इस अभियान के अनुश्रवण के लिए डीएमसीएच, जाले, बेनीपुर और कुशेश्वरस्थान चार स्थलों पर ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में वर्ष 2011 में जहाँ 1121 मरीज मिले थे वह अब घटकर वर्ष 2020 में सिर्फ 36 पर आ गया है। वर्ष 2021 में अब तक केवल 3 मरीज मिले हैं।
सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि यदि आशा और आंगनबावाड़ी सेविका/ सहायिका के माध्यम से 2 दिन पहले ही घर वालों को सूचित कर दिया जाए, तो छिड़काव करवाने में सुविधा होगी।

छिड़काव से पहले दें जानकारी
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह काम करावें कि वहां के लोगों में संदेश चला जाए कि कालाजार उन्मूलन के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम को समुचित ढंग से संचालित करने के लिए पीएचसी स्तर पर प्रतिदिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक करवाने के निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक जन-सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डी पी एम विशाल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्र, डब्ल्यू एच ओ के डॉ. वासव राज, ए.सी.एम.ओ डॉ अनिल कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जय प्रकाश महतो उपस्थित थे ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …