Breaking News

दरभंगा जिला के करीब पांच लाख बुजुर्गों को कोरोना से बचाव को ले दिया जाएगा टीका Edit ;- Ajit kumar singh

दरभंगा जिला के करीब पांच लाख बुजुर्गों को कोरोना से बचाव को ले दिया जाएगा टीका

-टीकाकरण को ले आशा कार्यकर्ताओं दो बुजुर्गों को चिह्नित करने का दिया लक्ष्य
-राज परिसर स्थित एमसीएच में शुरू किया टीकाकरण

दरभंगा  कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दरभंगा जिला में 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को चिह्नित करने का काम शुरू किया जाएगा। इसे लेकर सभी आशा कार्यकर्ताओं को कम से कम 2 बुजुर्गों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य दिया गया है। उन बुजुर्ग को रोजाना निकट के पीएचसी पर लाकर टीकाकरण की जिम्मेदारी आशा को दी गई है। वहीं राज परिसर स्थित एमसीएच में कोरोना वैक्सीनेशन का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। इससे आसपास के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जिला के अन्य 27 चयनित सत्र स्थलों का टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश विभाग की ओर से दिया गया है। इसके मद्देनजर टीकाकरण कर्मियों को पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा ने बताया कि विभाग की ओर से करीब पांच लाख बुजुर्गों को चिह्नित कर टीकाकरण करने को कहा गया है। इस संबंध में जिला के करीब 32 सौ आशा कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है। ताकि जिला के अधिकांश 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकृत किया जा सके। कहा कि इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मियों एवं पूर्व में गंभीर रोगों से पीड़ित 45 से 60 साल तक उम्र के लोगों को भी साथ साथ वैक्सीन दी जा रही है। इसे लेकर टीकाकरण कर्मियों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जा चुका है।

27 टीकाकरण केन्द्रों पर 1099 स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया दूसरा डोज
जिला में कोरोना टीकाकरण के तहत गुरुवार को 27 चयनित सत्र स्थलों पर 1099 ने दूसरा व 33 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिये पहला डोज लिया| वहीं 60 साल से अधिक उम्र के 436 बुजुर्गो को पहला डोज दिया गया, जबकि 45 से 60 साल के 20 लोगों ने पहला डोज लिया| वहीं 84 फ्रंटलाइन वर्करों ने पहली बार वैक्सीन ली| सबसे अधिक डीएमसीएच में 163 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत किया गया|

अधिकांश लोगों को टीका देने को लेकर जागरूकता जरूरी
डीआईओ डॉ. ए के मिश्रा ने बताया कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने को लेकर विभाग की ओर से रोजाना निर्देश दिए जा रहे हैं। इसे लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। इस क्रम में आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। उनको अस्पताल एवं आसपास के लोगों को वैक्सीनेशन की सही जानकारी देने को कहा गया है। इस प्रकार सभी लोगों के सहयोग से टीकाकरण कार्य में तेजी लाई जा सकती है। बताया इस अभियान में सभी लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर एकमात्र उपाय टीका लेना है। वैक्सीन लेने के बाद हम कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति पा सकते हैं। इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। बताया टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है। वैक्सीन लेने के बाद किसी को किसी प्रकार से शारीरिक समस्या अभी तक सामने नहीं आई है। लिहाजा लोगों को बिना किसी भ्रांति के निसंकोच होकर वैक्सीन लेनी चाहिए।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …