Breaking News

बिहार के लिए शून्य उत्सर्जन वाहन जरूरी :डा सुनील Edit;- Ajit kumar singh

बिहार के लिए शून्य उत्सर्जन वाहन जरूरी :डा सुनील

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के महासचिव डा सुनील कुमार चौधरी ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन की विधिवत शुरुआत करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का यह कदम प्रदूषण मुक्त परिवहन एवं प्रदूषण मुक्त शहर की संकल्पना को बढ़ावा देने मे मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने आगे कहा कि औसतन एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के इस्तेमाल से करीब 1.98 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। प्रदूषण में कमी के लिए 11 पेड़ों से उत्सर्जन में इतनी ही कमी होती है।

डा चौधरी ने बताया कि राज्य की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। कम गति पर चलने वाले यातायात में विशेष रूप से जाम के दौरान जला हुआ पेट्रोल/डीजल चार से आठ गुना अधिक वायु प्रदूषण उत्पन्न करता है, क्योंकि डीजल और पेट्रोल से निकले धुएं में 40 से अधिक प्रकार के प्रदूषक होते हैं।ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन जो शून्य उत्सर्जन वाहन है के प्रयोग को बढ़ावा देने से वायु प्रदूषण में कमी आयेगी,सड़क दुर्घटना कम होंगे एवं प्रदूषण जनित खतरनाक बीमारियों मे कमी आने के साथ यात्रा सस्ती होगी।

शून्य उत्सर्जन वाहन उद्योग के तीन स्तंभों यथा- शहरी नियोजन, परिवहन एवं बिजली क्षेत्र के मध्य सही समन्वय स्थापित करने की जरूरत है जो शून्य उत्सर्जन वाहन उद्योग को व्यवस्थित रूप प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे । यह तेज़ी से बढ़ने वाले उद्योग है जो सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘आत्म निर्भर बिहार कार्यक्रम ‘ को गति प्रदान करने में भी सहायक होगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …