Breaking News

प्रभारी डी.एम.ने हायाघाट में योजनाओं की समीक्षा

 

प्रभारी डी.एम.ने हायाघाट में योजनाओं की समीक्षा

दरभंगा प्रभारी जिलाधिकारी, दरभंगा श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में हायाघाट प्रखण्ड कार्यालय में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत क्रियान्वित महत्वकांक्षी नल-जल योजना तथा इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान हायाघाट प्रखंड के पूरे पंचायत में जल नल योजना की 6 योजनाएं अपूर्ण पाई गयी। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा अपूर्ण योजनाओं को हर हाल में 31 मार्च तक पूर्ण करा कर जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए।
इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करने तथा जिन लाभुकों को प्रथम किस्त दिया गया है उनके आवासों का निरीक्षण कर उन्हें द्वितीय किस्त की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सभी आवास सहायक को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए लाभुकों के आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
भ्रमण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हायाघाट,आवास सहायक, सभी तकनीकी सहायक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …