Breaking News

 08.03.2021 से शुरू होगा डाक बीमा चौपाल  सुकन्या खाता एवम पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए उमड़ी भीड़

*डाक महाबचत एवं बीमा चौपाल*

 

पूर्वी अनुमंडल के घनश्यामपुर ब्लॉक में डाक महाबचत चौपाल का आयोजन
08.03.2021 से शुरू होगा डाक बीमा चौपाल
सुकन्या खाता एवम पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए उमड़ी भीड़
चौपाल में खोले गए 1000 से ज्यादा खाते
31 मार्च 2021तक डाक महाबचत चौपाल जारी रहेगा

ग्राम व ग्रामीणों के वित्तीय शिक्षा एवं वित्तीय समावेशीकरण हेतु दरभंगा प्रमंडल द्वारा डाक महाबचत चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ताकि जनता को डाक विभाग के विभिन्न योजनाओ से अवगत कराया जा सके एवं ग्रामीणों का इसका लाभ मिल सके
इसी क्रम में आज दिनांक 06.03.2021 को पूर्वी अनुमंडल के घनश्यामपुर ब्लॉक में डाक महाबचत एवम बीमा चौपाल का आयोजन डाक अधीक्षक महोदय श्री उमेश चन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया जिसमे डाकघर की योजनाओं की जानकारी दी गयी। श्री प्रसाद ने कहा कि दरभंगा जिला पूरा बिहार में सबसे ज्यादा खाता खोलने में प्रथम स्थान पर है। इसमे सभी जन प्रतिनिधियों, लोकल प्रशासन , विभागीय कर्मचारियों का सहयोग है। डाक विभाग की सारी योजनाये भारत सरकार की योजनाये है एवं जनता का पैसा लेकर कोई भाग नहीं सकता । उन्होंने कहा कि सुकन्या बेटियों के लिए वरदान है एवं उनके पुरे जीवन को सुरक्षित करता है इस चौपाल में घनशमपुर ब्लॉक में आने वाले सभी शाखा डाकघर के कर्मचारियों ने भाग लिया। चौपाल में 300 से ज्यादा सुकन्या खाता, 150 से ज्यादा पी पी एफ खाता, 500 से ज्यादा आरडी एवम टीडी खाता समेत कुल 1000 से ज्यादा खाते खोले गए।
इस मौके पर श्यामपुर ब्लॉक की प्रमुख मुंद्रिका देवी एवं घनश्यामपुर पंचायत के मुखिया बच्चा झा समेत 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर इस आयोजन को सफल बनाया।
एएसपी ईस्ट सब डिवीजन श्री मनोज कुमार, जन संपर्क निरीक्षक बिनोद कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
आंगनवाडी सेविका, आशा दीदी, जीविका दीदी एवं जनप्रतिनिधि इस अभियान में सकारात्मक सहयोग देने को संकल्पित दिखे। साथ ही डाक विभाग की इस कदम की सराहना की

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …