Breaking News

  दरभंगा यूनेस्को क्लब की बैठक आयोजित की गई। बिनोद कुमार पंसारी की अध्यक्षता में

यूनेस्को क्लब की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम क्लब

Edit ;- by ajit kumar singh

के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि कोविड-19 (कोरोना) की वजह से क्लब की गतिविधियां पिछले वर्ष शिथिल पड़ गई थी एक लंबे अंतराल के बाद अपने को सदस्यों के बीच पाकर अत्यंत ही हर्ष हो रहा है, हमें बहुत दुख है की इस महामारी के दरम्यान हमने अपने दो महत्वपूर्ण सहयोगियों डॉक्टर सीमा कुमार एवं सुनील गामी को खोया है, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। किंतु इस वर्ष हमें अपनी सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा एवं क्लब के अन्य गतिविधियों को भी आगे बढ़ाना है।
सभी उपस्थित सदस्यों से राय मशविरा कर यह निर्णय लिया गया की दिनांक 21-3- 2021, रविवार को स्थानीय शिवा गार्डन में क्लब का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाए जिसमें सभी सदस्यों की सहभागिता हो ताकि एक लंबे अंतराल के बाद सदस्यों के बीच मिलन समारोह का आनंद उठाया जा सके।
आगामी अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस दिनांक 7 अप्रैल 2021 को माउंट समर कन्वेंट स्कूल, लहरिया सराय में स्थानीय लोग, बच्चों के अभिभावक एवं बच्चों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए जिसमें सबको स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …