विभिन्न छात्र व महाविद्यालय हितों की समस्या को लेकर महारानी कल्यानी महाविद्यालय प्रभारी शुभम् कुमार के नेतृत्व में 5 सूत्रीय ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा गया।

इस अवसर पर अभाविप महाविद्यालय इकाई सदैव महाविद्यालय के हितों को लेकर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर तक छात्र हितों के मुद्दों को उठाते रही है इसी क्रम में आज पूरे परिसरों एवं कक्षाओं की साफ सफाई , महाविद्यालय के टूटे हुए चारदीवारी का निर्माण अविलंब करने , शिक्षकों की कमी दूर कर वर्ग संचालित करने, पेयजल शौचालय, पुस्तकालय,कामन रूम, एवं असमाजिक तत्वों पर रोक की मांगों को प्रमुखता से प्राचार्य के समक्ष रखा गया । इस अवसर पर शुभम् कुमार झा, आनंद कुमार सिंह,नटवर कुमार , बृजनंदनकुमार गोपेश कुमार एवं हेमंत मिश्रा विभाग संगठन मंत्री उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal