Breaking News

दरभंगा ABVP शुभम् कुमार के नेतृत्व में 5 सूत्रीय ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा गया।

विभिन्न छात्र व महाविद्यालय हितों की समस्या को लेकर महारानी कल्यानी महाविद्यालय प्रभारी शुभम् कुमार के नेतृत्व में 5 सूत्रीय ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा गया।

 

Edit ;- by ajit kumar singh

 

इस अवसर पर अभाविप महाविद्यालय इकाई सदैव महाविद्यालय के हितों को लेकर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर तक छात्र हितों के मुद्दों को उठाते रही है इसी क्रम में आज पूरे परिसरों एवं कक्षाओं की साफ सफाई , महाविद्यालय के टूटे हुए चारदीवारी का निर्माण अविलंब करने , शिक्षकों की कमी दूर कर वर्ग संचालित करने, पेयजल शौचालय, पुस्तकालय,कामन रूम, एवं असमाजिक तत्वों पर रोक की मांगों को प्रमुखता से प्राचार्य के समक्ष रखा गया । इस अवसर पर शुभम् कुमार झा, आनंद कुमार सिंह,नटवर कुमार , बृजनंदनकुमार गोपेश कुमार एवं हेमंत मिश्रा विभाग संगठन मंत्री उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …