Breaking News

मधुबनी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना के खिलाफ आधी आबादी का विश्वास पड़ा भारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना के खिलाफ आधी आबादी का विश्वास पड़ा भारी.
– निर्धारित लक्ष्य 9 हजार के विरूद्ध 4750 लोगों ने लिया टीका
– प्राथमिकता के आधार पर जिले भर में चला 60 वर्ष से अधिक व 45 से 59 वर्ष की गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों का किया जा रहा है टीकाकरण.

 

Edit ;- by ajit kumar singh

मधुबनी  जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को महिलाओं को विशेष रूप से टीकाकरण को लेकर सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ सुनील कुमार ने बताया की आधी आबादी के रूप में महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को एक दिन के लिए विशेष रूप से इस अवसर पर जिला का निर्धारित लक्ष्य 9 हजार के विरुद्ध लगभग 5हजार लोगों का टीकाकरण किया गया. जिनमें 2 हजार महिलाओं का टीकाकरण किया गया. उन्होने बताया कि जिले के विभिन्न सेशन साइट पर महिलाओं ने अपने हाथों से फीता काटकर टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया. इस विशेष टीकाकरण अभियान में गम्भीर बीमारी जैसे हार्ट डिजीज, कैंसर, डायबिटीज, ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को कोरोना का विशेष टीका लगाया गया. इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. टीकाकरण केंद्रो पर महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया. आज का दिन महिलाओं के लिए खास बनाया गया. उन्होने बताया कि सोमवार को सिर्फ महिलाओं को ही कोरोना का टीका लगाया जाना था बावजूद इसके अन्य ब्यक्ति भी, जो टीका लेने के लिए आये थे उन्हें भी निराश नहीं किया बल्कि उसे भी कोरोना की वैक्सीन लगाया गया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना के खिलाफ आधी आबादी का विश्वास पड़ा भारी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टीकाकरण के लिए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर जिले के सभी 23 केंद्रों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सदर अस्पताल को भी सजाया गया. इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र पर आने वाली सभी महिलाओं को टीका देने से पहले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के द्वारा जांच करने के बाद ही उनको टीका लगाया गया. फिर उनलोगों को अलग बैठने की व्यवस्था भी की गई. जहां पर आधे घंटे तक आराम करने के बाद वापस घर जाने की इजाजत दी गई. सबसे ज़्यादा ख़ुशी की बात यह हैं कि ज़िले में कोरोना संक्रमण नहीं के बराबर हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की जांच प्रतिदिन की जा रही हैं. इसके साथ ही 16 जनवरी से टीकाकरण कार्य भी शुरू कर दिया गया हैं. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का टीका दिया गया था लेकिन अब जिले के सभी आम नागरिकों का टीका लगाया जा रहा है. महिलाओं की उमड़ती भीड़ और योगदान ने टीकाकरण की सफलता में उनकी महती भागीदारी दिखाई है.
टीकाकरण के प्रति आंगनबाड़ी एवं आशा कर्मियों में दिखा उत्साह
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कि टीकाकरण सत्रों पर आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह देखा गया. विभाग के तरफ से भी उनसे अपील की गयी थी कि जिनका भी सेकेंड डोज का टीका छूटा हुआ है वह महिला दिवस के दिन आकर टीका ले सकती हैं. टीकाकरण के प्रति उन्हें प्रथम चरण से ही विश्वास था. बहुत सारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने आस-पास की महिलाओं को भी अपने साथ टीकाकरण कराया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …