Breaking News

दरभंगा कोरोना से बचाव को ले टीकाकरण ज़रूरी- कोरोना नोडल ऑफिसर

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन तैयार

कई महीनों बाद सात मरीज आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन

कोरोना से बचाव को ले टीकाकरण ज़रूरी- कोरोना नोडल ऑफिसर

 

 

Edit ;- by ajit kumar singh

दरभंगा  डीएमसीएच में कई महिनों के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। इसके मद्देनजर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार व मुस्तैद है। मरीज़ों को ससमय चिकित्सा व्यवस्था के तहत चिकित्सक व कर्मियों को सचेत कर दिया है। कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ अहसन हमीदी ने बताया विगत तीन- चार दिनों से रोजाना एक- दो मरीजों को उपचार के लिये कोरोना वार्ड में लाया जा रहा है। वहीं शनिवार को बहुत दिनों के बाद एक साथ तीन मरीजों को इलाज के लिये वार्ड मे भर्ती कराया गया है। इस प्रकार कोरोना वार्ड में कुल सात मरीजों का उपचार चल रहा है। उपचाराधीन मरीज स्थानीय गंगवारा, मुजफ्फरपुर व मधुबनी जिला के रहने वाले हैं। इसमें से दो महिला व एक पुरूष बताया गया है। सभी की उम्र 30 से 40 साल की है. नोडल ऑफिसर ने कहा किसी भी मरीज की स्थिति चिंताजनक नहीं है। कोरोना आइसीयू मे एक भी मरीज इलाजरत नहीं है। अस्पताल प्रशासन की माने तो करीब तीन माह बाद एक ही दिन में अधिकतम तीन मरीजों को भर्ती कराया गया है। जबकि कई दिनों से डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में मात्र एक मरीज उपचाराधीन था।

अस्पताल प्रशासन सतर्क

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये डीएमसीएच प्रशासन चिकित्सा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सर्तक हो गया है। उधर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीन नये मरीज सामने आये हैं। इस प्रकार संक्रमितों का कुल आकड़ा 4276 पर पहुंच गया है। इसमें से 4229 मरीजों डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव केस आठ बताया गया है। वहीं विभाग के द्वारा 39 मरीजों की मौत कोरोना से होने की जानकारी दी गयी है। जबकि स्थानीय स्तर पर एक सौ से अधिक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। इसमें जिला के अलावा अन्य जगहों के मरीज शामिल हैं।

कोरोना का खतरा बरकरार

कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ अहसन हमीदी ने कहा अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। इसलिए लोगो को किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। बताया संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का अनुमान ज़रूरी है। साथ ही टीका लेना जरूरी है। वेक्सिनेशन को लेकर तरह तरह की गलत धारणा फैली हुई है। इस पर लोगो को ध्यान नही देना चाहिए। कहा टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीकाकेन्द्रों पर संचालित टीकाकरण अभियान में लोगों की किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा। इसलिए कोरोना को दूर भगाने के लिए वेक्सीन लेनी चाहिए, ताकि संक्रमण का खतरा को टाला जा सके।

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …